बैंकर्स समिति बैठक में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु झुंझुनू,अजमेर व बारां पुरुस्कृत

० आशा पटेल ० 
जयपुर | राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्‍थान की 161वीं बैठक जयपुर में लाल सिंह,अध्यक्ष, एसएलबीसी राजस्थान एवं कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। हर्षद कुमार टी. सोलंकी, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा एवं संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान के संयोजन में आयोजित बैठक में मोहन लाल यादव, शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग,राजस्थान सरकार, कन्हैया लाल स्वामी, आयुक्त, कृषि विभाग, राजस्थान सरकार, सी. पी. मंडावरिया, संयुक्त शासन सचिव,आयोजना.विभाग, 

राजस्थान सरकार, नवीन नाम्बियार,क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, डॉ. राजीव सिवाच, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर, विकास अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, तथा केंद्र व राज्य के उच्चाधिकारियों, बीमा कम्पनियों तथा अन्य सभी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई। बैठक के दौरान बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक, अनुज अवस्थी ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान के समस्त सदस्य बैंकों के आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष, व्यवसायिक मापदण्डों पर तुलनात्मक प्रस्तुतिकरण दिया। साथ ही राज्य सरकार के पास बैंकिंग क्षेत्र से संबन्धित लंबित मुद्दों एवं राज्य में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत की गयी प्रगति पर चर्चा की गयी।

प्रमुख सदस्यों द्वारा सभी सहभागियों का बैंक संबन्धित मुद्दों पर मार्गदर्शन करते हुए राज्य को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के लिए अभिप्रेरित किया गया एवं उन्होंने बैंकर्स की समस्याओं का सकारात्मक समाधान करने का आश्वासन दिया। राज्य में शत-प्रतिशत वित्तीय समावेशन एवं डिजिटलिकरण सुनिश्चित करते हुए बैंकिंग प्रणाली के सशक्तिकरण हेतु आवश्यक नीतिगत मुद्दों पर समस्त हितग्राहकों द्वारा टिप्पणी एवं विचार विमर्श किया गया। 

सभी सहभागियों द्वारा राजस्थान की वित्त एवं अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राजस्थान के समग्र विकास में अपना योगदान देने का निश्चय किया गया। साथ ही एल.डी.एम. रेटिंग मैट्रिक्स के अनुसार सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले झुंझुनू, अजमेर एवं बारां के अग्रणी ज़िला प्रबन्धकों को पुरस्कृत किया गया।अंत में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक, बी. एम. मीणा ने उपस्थित आगंतुकों प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संपत्ति सरकार की नहीं,मुसलमानों की दान की हुई निजी संपत्ति होती है

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

सितंबर से उर्दू साक्षरता केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा : प्रोफेसर शहपर रसूल

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान