महिला-गायिकाओं ने बॉलीवुड युगल फ़िल्मी गायकी के क्षेत्र में अनोखा इतिहास रचा

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली: आओ, गाओ और गुनगुनाओं (डुएट ही डुएट) नामक शीर्षक से बॉलीवुड युगल फ़िल्मी गीतों पर आधारित रंगारंग म्यूजिकल प्रोग्राम एपीवी स्टूडियो, शास्त्री नगर में आयोजित हुआ | इस गीत-संगीत भरी संध्या के आयोजक जी.एस.हैरी एवं संयोजक गौरव अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में तीन फिमेल सिंगर- डिंग-डांग फेम-अमरजीत कौर, रेनू नेगी तथा भूमि की तिकड़ी ने मुख्य भूमिका निभाते हुए गायकी के क्षेत्र में एक अनोखा इतिहास रच डाला | 

 तीनों ही महिला-गायिकाओं ने दिल्ली-एनसीआर के तीस से अधिक गायक-कलाकारों के साथ जुगलबंदी में छ: घंटे देर रात तक चली गीतों भरी महफ़िल में सौ से भी अधिक बॉलीवुड युगल फ़िल्मी गीतों को अपनी सुरीली आवाज में गाकर एक अनूठा रिकॉर्ड बना दिया | इस रंगारंग म्यूजिकल प्रोग्राम में बतौर मुख्यातिथि राजेन्द्र धीमान, 

विशिष्ट अतिथि रवि जेटली-बलबीर सिंह विर्दी सहित अनेक गीत-संगीत प्रेमियों ने शिरकत की | कार्यक्रम के क्षणों को यादगार बनाने उद्देश्य से सभी गायक-कलाकारों को उपहार भेंट करते हुए सम्मानित भी किया गया | पूरे म्यूजिकल प्रोग्राम का मंच संचालन दिलशाद अंसारी ने किया जो स्वयं प्रसिद्ध गायक-कलाकार भी हैं |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संपत्ति सरकार की नहीं,मुसलमानों की दान की हुई निजी संपत्ति होती है

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

सितंबर से उर्दू साक्षरता केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा : प्रोफेसर शहपर रसूल

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान