इंडिया ग्रीन्स पार्टी के घोषणा पत्र का विमोचन

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली -  इंडिया ग्रीन्स पार्टी के घोषणा पत्र का विमोचन प्रेस क्लब रायसीना रोड़ दिल्ली में हुआ। जिसमें पार्टी के संस्थापक सुरेश नौटियाल, रफत जमाल राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, पार्टी के दक्षिण दिल्ली के प्रत्याशी डॉ बिहारीलाल जलन्धरी, प्रभा किरण भारद्वाज, राजेन्द्र रत्यूड़ी, कुशल जीना, प्रताप सिंह शाही आदि सहित कई मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित हुए।  सुरेश नौटियाल ने पार्टी की रीति नीति के बारे में जानकारी दी तथा ग्रीन पार्टी के भविष्य के बारे में बताया।

दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ बिहारीलाल जलन्धरी ने दक्षिण दिल्ली की मुख्य 16 समस्याओं को उजागर करते हुए अपनी बात रखी। जिसमें कच्ची आवासीय कॉलोनियों का नियमितीकरण और उनमें मूलभूत सुविधाओं की गारंटी सुनिश्चित कराना। कच्ची-पक्की समस्त कॉलोनियों में गंगा और यमुना नदियों के पेयजल की नियमित जलापूर्ति कराना। सभी वर्गों के लिए समान शिक्षा व्यवस्था के लिए कार्य करना तथा सरकारी और पब्लिक स्कूलों का भेद समाप्त कराना ।

पार्कों में बच्चों, युवाओं और वृद्धजन के लिए उपयुक्त खेल और व्यायाम उपकारों की स्थापना कराना । 
प्रत्येक नागरिक के लिए निशुल्क चिकित्सालयों और चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराना। तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवा वर्ग के लिए स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना। खुले नालों को बंद करवाना। कच्ची और पक्की कॉलोनियों में कच्ची सड़कों को पक्का कराना । प्लास्टिक कचरे निपटान के लिए वैज्ञानिक विधि विकसित कराना । कॉलोनियों में रुके पानी की निकासी सुनिश्चित कराना ।

कॉलोनियों से मेट्रो स्टेशनों तक फीडर बसों की व्यवस्था कराना । परिवेश और पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने की योजनाओं पर काम कराना । व्यावसायिक और व्यावहारिक शिक्षा व्यवस्था का विस्तार कराना ।
खाली स्थानों पर और पार्कों में चौड़ी पत्ती वाले छायादार वृक्षों का रोपण कराना । स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना और महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में प्रसव और जच्चा-बच्चा केंद्रों की स्थापना कराना । 
 कॉलोनियों में बिजली की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित कराना ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी