फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर डिजिटल साक्षरता से दृष्टिबाधित शिक्षार्थियों को करेगा "स्वावलंबी"

० आशा पटेल ० 
जयपुर | फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर ने "स्वावलंबन" का उद्घाटन करते हुए डिजिटल साक्षरता के माध्यम से दृष्टिबाधित व्यक्तियों को सशक्त बनाने का प्रयास किया है। फ्लो चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार के डाईनेमिक नेतृत्व में यह पहल समाज के सभी सदस्यों के लिए समान अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कार्यक्रम इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज, जयपुर में आयोजित किया गया |रघु श्रीपोद्दार  ने बताया कि "स्वावलंबन" फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर और उद्भव विजन फाउंडेशन के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है,
जिसका उद्देश्य दृष्टिबाधित व्यक्तियों को आवश्यक कौशल और शिक्षा प्रदान करना है। डिजिटल प्रयोगशालाओं के लिए डेस टॉप कंप्यूटरों के उदार दान के माध्यम से इस पहल का लक्ष्य 100 से अधिक विशेष शिक्षार्थियों को सशक्त बनाना है उन्हें डिजिटल दुनिया को प्रभावी ढंग से नेविगेट करने के लिए आवश्यक उपकरणों और संसाधनों से लैस करना है।इस आयोजन का मुख्य आकर्षण डॉटस्क्वायर की सुश्री रीचा चंद्रा द्वारा डेस्कटॉप कंप्यूटर का दान करना था जो दृष्टिबाधित शिक्षार्थियों के लिए डिजिटल लैब स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने बताया जैसा कि हम समावेशिता और सशक्तिकरण की दिशा में इस यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं, फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर सभी के लिए एक अधिक न्यायसंगत और सुलभ साक्षर समाज बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की और बढ़ रहा है । स्वावलंबन जैसी पहल के माध्यम से, हम एक ऐसे भविष्य का निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं जहां प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़ने और सफल होने का अवसर मिले।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संपत्ति सरकार की नहीं,मुसलमानों की दान की हुई निजी संपत्ति होती है

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

सितंबर से उर्दू साक्षरता केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा : प्रोफेसर शहपर रसूल

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान