नेशनल बुक ट्रस्ट का समर कैंप किताबों के बीच मस्ती,रोमांच और नया सीखने का अवसर

 ० लाल बिहारी लाल ० 
नई दिल्ली। नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के मुख्यालय में बच्चों के लिए समर कैंप की शुरुआत हुई। 3 जून तक आयोजित इस समर कैंप में भाग लेने के लिए एक हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। 15 दिनों के दौरान बच्चों के लिए यहाँ 100 से अधिक रचनात्मक कार्यक्रम और गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी। इन आयोजनों में जिनमें पाँच से चौदह वर्ष तक के बच्चों के लिए कहानी—वाचन, कैरीकेचर वर्कशॉप, पेपरक्राफ्ट, इलस्ट्रेशन वर्कशॉप, कठपुतली का खेल, पत्र-लेखन, ओरिगामी वर्कशॉप, थियेटर, खिलौने बनाना, योग, रचनात्मक लेखन, बुकमार्क, खेल-खेल में विज्ञान, कैलिग्राफी, पोस्टर बनाना और ओपन माइक के जरिये अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर भी बच्चों को दिया जा रहा है।
समर कैंप के पहले दिन किताबों की दुनिया के बीच बच्चों ने प्रसिद्ध कहानी—वाचक ऊषा छाबड़ा से 'उड़ी पतंग' कहानी सुनी, वहीं प्रख्यात लेखिका क्षमा शर्मा ने परियों की कहानी सुनाकर बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। कैरीकेचर आर्टिस्ट करण सिंह ने बच्चों को कार्टून बनाना सिखाया और पेपरक्राफ्ट आर्टिस्ट अल्पना झा ने कागज से पक्षी, नाव, हवाई जहाज और भी तरह—तरह के डिजाइन बनाने सिखाए। बच्चों के लिए यहाँ चित्रकला, कैलिग्राफी, मंच प्रस्तुति, पत्र—लेखन, अभिनय आदि की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जा रही हैं, 
जिसके अंतर्गत उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप पुस्तकें दी जाती हैं। एनबीटी, इंडिया के निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार 21 मई को बच्चों के पसंदीदा कार्टून छोटा भीम और लिटिल सिंघम की आकर्षक नेम प्लेट बनाना सिखाई जाएगी, उनके लिए क्विज प्रतियोगिता होगी, 22 मई को लाइट, कैमरा, एक्शन थियेटर वर्कशॉप के दौरान उन्हें एक्टिंग के गुन सिखाए जाएँगे। 9 से 14 वर्ष के बच्चों को करियर काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी और उन्हें साइबर सिक्योरिटी के प्रति भी सचेत किया जाएगा। 23 मई को ओपन माइक के दौरान बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलगा, 
वहीं उनके लिए बुकमार्क बनाने पर एक कार्यशाला भी होगी। 5 से 8 साल के बच्चे मुखौटा बनाना और एन्वेलप आर्ट सीखेंगे। 24 मई को बच्चे बाल साहित्यकारों से बातचीत करेंगे तो 5 से 8 साल के बच्चों के लिए इस दिन चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई है। 26 मई को बड़े बच्चों के लिए जहाँ वैदिक गणित और कॉमिक स्ट्रिप डिजाइन की कार्यशाला है तो छोटे बच्चों के लिए पंचतंत्र कथाएँ सुनने, कैरीकेचर वर्कशॉप में भाग लेने का अवसर है। 27 मई को बच्चे अपने पसंदीदा कार्टून करेक्टर टॉम एंड जैरी से रूबरू होंगे और उनके लिए ब्रशस्ट्रॉक की एक कार्यशाला भी इसी दिन है।
28 मई करे उनके कार्टून नेटवर्क की तरफ से डीआईवाई डेकोर की वर्कशॉप है, वहीं खिलौने बनाने की कला भी एक कार्यशाला में सिखाई जाएगी। इसी तरह 15 दिनों तक चलने वाले एनबीटी, इंडिया के इस समय कैंप में बच्चों के लिए ढेरों रचनात्मक गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है, जिनमें बच्चें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी