मधु विहार की जनता संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट होकर वोट करें : सही राम
० योगेश भट्ट ०
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है, उम्मीदवारों का जन संपर्क तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में पालम विधानसभा के मधु विहार स्थित सोलंकी मार्केट के प्रधान कार्यालय के सभागार में दक्षिण दिल्ली लोकसभा के आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सही राम पहलवान ने लोगों को संबोधित कर इंडिया गठबंधन के पक्ष में अपना मत देकर विजय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है,
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा है, उम्मीदवारों का जन संपर्क तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में पालम विधानसभा के मधु विहार स्थित सोलंकी मार्केट के प्रधान कार्यालय के सभागार में दक्षिण दिल्ली लोकसभा के आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सही राम पहलवान ने लोगों को संबोधित कर इंडिया गठबंधन के पक्ष में अपना मत देकर विजय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है,
बल्कि यह देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई का चुनाव है। कांग्रेस और ‘आप’ के कार्यकर्ताओं से कहना है कि सभी लोग संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। इस बार अगर आप चूक गए और भाजपा की सरकार आ गई तो ये लोग संविधान बदल देंगे और लोकतंत्र को कुचल देंगे। जब लोकतंत्र और संविधान ही नहीं रहेगा तो दिल्ली के अंदर चुनाव नहीं होगा। इसलिए अपने सारे गिले-शिकवे छोड़कर एक हो जाओ। अगर आज चूक गए तो आपकी पीढ़ियां इस तानाशाही के लिए केवल आपको जिम्मेदार मानेगी। इस दौरान लोगों ने सही राम को फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
सही राम ने इस मौके पर कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को षड्यंत्र कर जेल में डाल दिया है लेकिन जनता की अदालत में न्याय होगा और इंडिया गठबंधन भारी मतों से विजय हासिल करेगी। सभा के आयोजक एवं फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि आज सहीराम पहलवान के समर्थन में इंडिया गठबंधन के सभी आम जनता, स्थानीय नेता, प्रधान एवं पदाधिकारी मौजूद है। सोलंकी ने कहा कि मैं हमेशा ऐसे ही लोगों का समर्थन करता हूं जो ईमानदारी से जनता की समस्याओं का समाधान करते है और क्षेत्र के विकास में योगदान देकर देश की उन्नति कराते है।
सही राम पहलवान एक ऐसे उम्मीदवार है जो अपना कार्य कर समाज को एक नई दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि आज इस सभा में हिदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत सभी वर्गों के लोग शामिल हुए है। जो एक शुभ संकेत है और हम सब ने प्रण किया है की सही राम पहलवान को पालम विधानसभा में नोटों से नहीं वोटो से तोलेगे जिससे उनकी विजय में सब से अधिक वोट हमारी पालम विधानसभा से आएंगे। यहां की जनता उन्हें सीधा संसद भेजेगी।
फेडेरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रीक्ट वेलफेयर फोरम के सचिव व राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के महासचिव महेश मिश्रा ने कहां कि हम इंडिया गठबंधन व आप पार्टी का तहेदिल से धन्यवाद करते है जिन्होंने पहलवान जी जैसे सरल, जमीन से जुड़े, कर्मठ एवं ईमानदार को हमारे क्षेत्र का प्रत्याशी बना कर एक बहुत अच्छा निर्णय लिया है और आम जनता से निवेदन करते है कि इन्हे भारी मतों से विजयी बनाए। फोरम के बिजवासन विधानसभा के अध्यक्ष रविंदर सोलंकी एवं उनकी टीम ने सब का स्वागत किया और सब से निवेदन किया की इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाए।
कांग्रेस के पालम ब्लॉक के कांग्रेस पार्टी युवा अध्यक्ष राजबीर भड़ाना ने अपनी टीम के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सही राम पहलवान का जोरदार स्वागत किया। इस सभा में प्रधान बलबीर, प्रीतपाल सिंह, रमेश खटाना, सुरेश लाला, सुरेश गल्यान, अमित चौहान, हरिश्चंद्र राय, अरुण सिंह, सरदार प्रेम प्रभाकर, जगदीश भडाना, कृष्ण कुमार (पालम), जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, सुखबीर आदि उपस्थित थे।
फेडेरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रीक्ट वेलफेयर फोरम के सचिव व राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के महासचिव महेश मिश्रा ने कहां कि हम इंडिया गठबंधन व आप पार्टी का तहेदिल से धन्यवाद करते है जिन्होंने पहलवान जी जैसे सरल, जमीन से जुड़े, कर्मठ एवं ईमानदार को हमारे क्षेत्र का प्रत्याशी बना कर एक बहुत अच्छा निर्णय लिया है और आम जनता से निवेदन करते है कि इन्हे भारी मतों से विजयी बनाए। फोरम के बिजवासन विधानसभा के अध्यक्ष रविंदर सोलंकी एवं उनकी टीम ने सब का स्वागत किया और सब से निवेदन किया की इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाए।
कांग्रेस के पालम ब्लॉक के कांग्रेस पार्टी युवा अध्यक्ष राजबीर भड़ाना ने अपनी टीम के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सही राम पहलवान का जोरदार स्वागत किया। इस सभा में प्रधान बलबीर, प्रीतपाल सिंह, रमेश खटाना, सुरेश लाला, सुरेश गल्यान, अमित चौहान, हरिश्चंद्र राय, अरुण सिंह, सरदार प्रेम प्रभाकर, जगदीश भडाना, कृष्ण कुमार (पालम), जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, सुखबीर आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ