फिक्की फ्लो के " सोल वेलनेस इवेंट " में डॉ मानसी महाजन ने किया फ्लो मेंबर्स को आत्ममुग्ध
० आशा पटेल ०
जयपुर | फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर की डाईनेमिक चैयरपर्सन रघुश्री पोद्दार के हर इवेंट नायब होते हैं जिससे सभी मेंबर्स में एक नई ऊर्जा का संचार होता है | फिक्की फ्लो का एक रंग बिरंगी शाम का इवेंट भी सभी में एक पॉजिटिव ऊर्जा का संचार कर गया | मोक़ा था जय महल पैलेस में आयोजित "हकूना मटाटा सोल वेलनेस इवेंट" का खुश नुमा एनर्जेटीक रंगीन शाम का , जिसमे मानसी ने मानो हंसी का समां ही बांध दिया । इस अभिनव कार्यक्रम में फिक्की फ्लो के लगभग 400 मेम्बर्स ने सक्रीय भागीदारी निभाई |
डॉ मानसी ने सभी महिलाओं को खुश रहने के और भी अनेक टिप्स दिए ,सभी ने बहुत आनन्द लिया | मानो मानसी ने सब के मन में हंसी का भण्डार खोल दिया हो | अंत में फिक्की फ्लो चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया |टाक शो में फिक्की फ्लो की सभी पूर्व चेयर पर्सन,और नई मेम्बर्स ने उत्साह से शिरकत की |
जयपुर | फिक्की फ़्लो जयपुर चैप्टर की डाईनेमिक चैयरपर्सन रघुश्री पोद्दार के हर इवेंट नायब होते हैं जिससे सभी मेंबर्स में एक नई ऊर्जा का संचार होता है | फिक्की फ्लो का एक रंग बिरंगी शाम का इवेंट भी सभी में एक पॉजिटिव ऊर्जा का संचार कर गया | मोक़ा था जय महल पैलेस में आयोजित "हकूना मटाटा सोल वेलनेस इवेंट" का खुश नुमा एनर्जेटीक रंगीन शाम का , जिसमे मानसी ने मानो हंसी का समां ही बांध दिया । इस अभिनव कार्यक्रम में फिक्की फ्लो के लगभग 400 मेम्बर्स ने सक्रीय भागीदारी निभाई |
डॉ. मानसी महाजन जो कि एक प्रसिद्ध और जानीमानी वेलनेस कोच, योग और ध्यान शिक्षक, लेखक, वक्ता और उद्यमी हैं, उन्होंने अपने टाक शो में सभी फ्लो मेंबर्स को आत्म-मुग्ध कर दिया और इस रंगीन शाम में सभी को तरह तरह के योग , सेल्फ कोंन्फीडेंस , पॉजिटिव थिन्किंग,तनाव मुक्त जीवन और खुश रहने के टिप्स भी दिए ।
सोल फेस्टिवल के दौरान डॉ मानसी ने बताया कि रोज सुबह 5 मिनिट तक शरीर को थपथपाएं और 20 मिनिट तक वाक करें उसके बाद ही घर के काम शुरू करें देखिये कितना रिलेक्स मिलता है | जितना संभव हो मुस्कराएँ ,किसी अपने को गले लगायें बस देखिये आपका तनाव कितना कम हो जायेगा | हर समय पॉजिटिव सोचें और काम अपनी पसंद का करें| मेडिटेशन करें ,8 घंटा सोयें,समझिये खुशी आपके भीतर ही है |
डॉ मानसी ने सभी महिलाओं को खुश रहने के और भी अनेक टिप्स दिए ,सभी ने बहुत आनन्द लिया | मानो मानसी ने सब के मन में हंसी का भण्डार खोल दिया हो | अंत में फिक्की फ्लो चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया |टाक शो में फिक्की फ्लो की सभी पूर्व चेयर पर्सन,और नई मेम्बर्स ने उत्साह से शिरकत की |
टिप्पणियाँ