आईआईएलएम युनिवर्सिटी ने ‘इनोवेशन इन स्मार्ट लाइब्रेरीज़ः रीडिफाइनिंग द फ्यूचर ऑफ इन्फोर्मेशन मैनेजमेन्ट’ पर आयोजित किया सम्मेलन

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
गुरूग्राम : आईआईएलएम युनिवर्सिटी, गुरूग्राम ने ‘इनोवेशन इन स्मार्ट लाइब्रेरीज़ः रीडिफाइनिंग द फ्यूचर ऑफ इन्फोर्मेशन मैनेजमेन्ट’ विषय पर एक अन्तरार्ष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। गुरूग्राम एवं हरियाणा लाइब्रेरी एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन ने आज के डिजिटल दौर में लाइब्रेरी यानि पुस्तकालय सेवाओं के भविष्य को आयाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मशीन लर्निंग एल्गोरिदम और आईओटी-इनेबल्ड सेंसर्स से युक्त इंटेलीजेन्ट कैटलॉगिंग सिस्टम (जो पर्यावरणी स्थितियों पर निगरानी और समायोजन करते हैं) 

से लेकर महत्वपूर्ण पांडुलिपियों को सुरक्षित रखने तक, स्मार्ट लाइब्रेरीज़ आज पाठक के अनुभव को नया आयाम दे रही हैं। आधुनिक टेक्नोलॉजी ने लाइब्रेरी के अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया है, एआई एवं एनालिटिक्स जैसी टेक्नोलॉजी के चलते लोगों तक लाइब्रेरी सेवाओं की पहुंच बढ़ गई है। इसमें सहयोगपूर्ण माहौल भी हमेशा से कारगर रहा है और यह रूझान आने वाले समय में भी जारी रहने वाला है।’’ प्रोफेसर (डॉ) पद्मकाली, बैनर्जी, वाईस चांसलर, आईआईएलएम युनिवर्सिटी, गुरूग्राम ने कहा।

 सम्मेलन में लाइब्रेरी हैड्स (पुस्तकालयों के प्रमुख), प्रबन्धकों एवं आईटी पेशेवरों ने हिस्सा लिया तथा अपने विचार साझा किए। एक रोचक सत्र के दौरान उपस्थितगणों को ऐसे इनोवेशन्स, आधुनिक तकनीकों एवं रणनीतियों के बारे में जानने का मौका मिला जो लाइबेरी के काम करने के तरीके में बदलाव ला सकते हैं। ‘इनोवेशन इन स्मार्ट लाइब्रेरीज़ः रीडिफाइनिंग द फ्यूचर ऑफ इन्फोर्मेशन मैनेजमेन्ट’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में प्रतिभागियों ने रोचक चर्चाओं में हिस्सा लिया तथा लाइब्रेरी सेवाओं में इनोवेशन एवं उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं पर रोशनी डाली।

‘लाइब्रेरीज़ (पुस्तकालयों) ने मनुष्य के ज्ञान के विकास तथा पीढ़ी-दर-पीढ़ी ज्ञान के स्थानान्तरण में मुख्य भूमिका निभाई है। अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इस विरासत को आगे बढ़ाएं। आज सब कुछ सिर्फ एक बटन क्लिक करते ही हमारे सामने आ जाता है, ऐसे में लाइब्रेरी और इसके प्रति हमारा नज़रिया बदल रहा है। हालांकि लाइब्रेरी का प्रयोजन वही बना हुआ है- लोगों एवं समुदायों को ज्ञान के साथ सशक्त नाना। हमें इस प्रयोजन को पूरा करने के लिए प्रयास जारी रखने होंगे।’’ प्रोफेसर (डॉ) संजय कटारिया, लाइब्रेरियन, बैनेट युनिवर्सिटी, नोएडा ने कहा।

‘इनोवेशन इन स्मार्ट लाइब्रेरीज़ः रीडिफाइनिंग द फ्यूचर ऑफ इन्फोर्मेशन मैनेजमेन्ट’ विषय पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की ज़बरदस्त सफलता इनोवेशन, शिक्षा एवं जानकारी प्रबन्धन को बढ़ावा देने कीआईआईएलएम युनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आज पूरी दुनिया डिजिटल बदलावों को अपना रही है, ऐसे में आईआईएलएम युनिवर्सिटी भविष्य के लिए तैयार प्रबन्धकों एवं लीडर्स को बढ़ावा देने में अग्रणी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संपत्ति सरकार की नहीं,मुसलमानों की दान की हुई निजी संपत्ति होती है

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

सितंबर से उर्दू साक्षरता केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा : प्रोफेसर शहपर रसूल

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान