एमएसएमई के डिजिटल योगदान हेतु जयपुर के अकाउंन्टिंग प्रोफेशनल्स सम्मानित

० आशा पटेल ० 
जयपुर, | टेक्नोलॉजी कंपनी टैली सोल्युशन्स ने जयपुर की टैक्स एवं अकाउन्टिंग कम्युनिटी को सम्मानित किया, जिन्होंने देश भर के एमएसएमई की अकाउन्टिंग और कम्प्लायन्स संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए टेक्नोलॉजी के अडॉप्शन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जीएसटीपी, अकाउन्टेन्ट्स एवं टैक्स एडवोकेट्स की कम्युनिटी को सम्मानित करने के लिए टैली ने एक विशेष कार्यक्रम ‘टैक्स एण्ड अकाउन्टिंग टाइटन्स’ के आयोजन में 70 लोगों को सम्मानित किया गया। टैक्स एवं अकाउन्टिंग कम्युनिटी से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया था।
इस इनीशिएटिव पर बालाजी एस, जनरल मैनेजर- नोर्थ ज़ोन, टैली सोल्युशन्स ने कहा, ‘‘सीए के साथ-साथ जीएसटीपी, अकाउन्टेन्ट्स और टैक्स एडवोकेट कम्युनिटी ने क्षेत्र में एमएसएमई के लिए टेक्नोलॉजी के अडॉप्शन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और एमएसएमई मालिकों को इंटीग्रेटेड बिज़नेस मैनेजमेन्ट सोल्युशन्स के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित भी किया है। टैली में हम न सिर्फ एमएसएमई की अकाउन्टिंग एवं ऑपरेशनल ज़रूरतों को पूरा करते हैं
बल्कि उन्हें कम्प्लायन्ट बनाए रखने में भी मुख्य भूमिका निभाते हैं। हमारी इनीशिएटिव ‘टैक्स एवं अकाउन्टिंग टाइटन्स’ उनके प्रयासों का जश्न मनाती है।’ टैली की अनूठी पहल ‘टैक्स एण्ड अकाउन्टिंग टाइटन्स’ इस नेटवर्क के प्रयासों की सराहना की | विस्तृत मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद टैली ने जयपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान 20 ऐसे लोगों को सम्मानित किया।
जयपुर के एमएसएमई नेटवर्क की बात करें तो वर्तमान में यहां तकरीबन 1.10 लाख जीएसटी पंजीकृत कारोबार हैं, ऐसे में यहां आने वाले समय में विकास की अच्छी संभावनाएं हैं। टैली, जीएसटीपी कम्युनिटी के साथ मिलकर टेक अडॉप्शसन को बढ़ावा देने और एमएसएमई के विकास में मुख्य भूमिका निभाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"