वैबटेक ने भारत में स्थापित किया मैन्यूफैक्चरिंग कैम्पस

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
रोहतक, हरियाणा : वैबटेक कार्पोरेशन (NYSE: WAB) ने रोहतक, भारत में अपने नए मैन्यूफैक्चरिंग कैम्पस का उद्घाटन किया। इस नए प्लांट को $18 मिलियन (150 करोड़ रु) के निवेश से स्थापित किया गया है और यहां शुरू में ट्रांसिट रेल कंपोनेंट्स तथा सबसिस्टम्स और आने वाले वर्षों में वैबटेक प्रोडक्ट लाइंस का निर्माण किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर पास्कट श्वेत्ज़र, प्रेसीडेंट – ट्रांसिट बिजनेस, सुजाता नारायण, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट तथा इंडिया रीजनल लीडर, और अजय मनी, मैनेजिंग डायरेक्टर – ट्रांसिट इंडिया समेत अन्य कई अधिकारीगण उपस्थित थे।
श्वेत्ज़र ने कहा, “भारत वैबटेक के लिए, खासतौर से ट्रांसिट बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण ग्रोथ मार्केट है। यह नई साइट भारत समेत विदेशी ग्राहकों के लिए हमारे विविध उत्पादों के जरिए बेहतर मूल्य का लाभ दिलाने की वैबटेक की क्षमता में सुधार करेगी।”लगभग 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में स्थापित इस फैक्ट्री में एक्सल माउंटेड डिस्क ब्रेक सिस्टम, डिस्ट्रिब्यूटर वाल्व, ब्रेक कैलिपर्स और एक्चुएटर्स के अलावा फ्रेट कारों, मेट्रो कोच के लिए फ्रिक्शन मैटिरियल तथा भारतीय रेलवे एवं मैट्रो के लिए लोकोमोटिव्स का निर्माण किया जाएगा।
इस कैम्पस में आने वाले समय में रेल, खनन और औद्योगिक श्रेणियों के लिए भी कई उत्पादों को तैयार किया जाएगा, जो कि भारतीय बाजार तथा “मेक इन इंडिया” पहल के प्रति वैबटेक की प्रतिबद्धता का सूचक है। नारायण ने कहा, “हम अगले कुछ वर्षों में इस साइट को $10 मिलियन (80 करोड़ रु) के अतिरिक्त निवेश से आगे बढ़ाना चाहते हैं। हमने फिलहाल 300 लोगों को नौकरी दी है और जैसे-जैसे बिजनेस बढ़ेगा, हम 200 अतिरिक्त लोगों को रोजगार देंगे तथा इन नियुक्तियों में विविधता पर ज़ोर रहेगा।”
भारत में वैबटेक के ट्रांसिट बिजनेस के जरिए विविधताओं से भरपूर सॉल्यूशंस प्रदान किए जाते हैं, जो कि इसकी रोहतक और होसूर स्थित निर्माण इकाइयों के जरिए मिलते हैं, इनमें ब्रेक सिस्टम्स, कपलर्स, पैंटोग्राफ, रिले, एयर-कंडीशनिंग सिस्टम्स, पैसेंजर एक्सेस डोर और फ्रिक्शन सॉल्यूशंस शामिल हैं। कंपनी की होसूर और बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर इंजीनियरिंग मौजूदगी दुनियाभर में वैबटेक के ऑपरेशंस के लिए इंजीनियरिंग तथा सर्विस सपोर्ट की सुविधा प्रदान करती है।
वैबटेक भारत में सबसे बड़ी रेल इक्विपमेंट निर्माता है, जो भारतीय रेलवे के लिए 600 से अधिक लोकोमोटिव्स सप्लाई कर चुकी है और इसकी सबसिस्टम्स का संस्थापना आधार 18,000 एलएचबी (लिंक हॉफमान बुश) कोच एवं लोकोमोटिव्स का है। कंपनी के पास भारत में फिलहाल 3,000 कर्मचारी हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संपत्ति सरकार की नहीं,मुसलमानों की दान की हुई निजी संपत्ति होती है

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

सितंबर से उर्दू साक्षरता केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा : प्रोफेसर शहपर रसूल

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान