Delhi लोगो ने कहा पानी नहीं तो वोट भी नहीं देंगे
New Delhi Raj Nagar Water Crisis : नयी दिल्ली,राज नगर पार्ट-2, द्वारका में सालों से पानी का भयंकर संकट बना हुआ है।। पानी की सप्लाई न होने से लोगों को इस जबर्दस्त पड़ रही गर्मी के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।। राज नगर दिल्ली के बिजवासन विधानसभा के क्षेत्र में आता है जिस में लगभग एक लाख से ज्यादा की घनी आबादी वाली कालोनी है।। यहां की महत्मा गांधी मार्ग के लोगों ने तो निराश हो कर इस बार के लोक सभा चुनाव में मतदान न करने का फैसला लिया है।।
यहां के लोगों का कहना है कि हम अपने विधायक,दिल्ली जल बोर्ड के जेई ,अधिकारियों के पास अपनी समस्याएं,पानी की बता बता कर थक गए हैं।। यहां के लोगों का कहना है कि हम सालों से सिर्फ अश्वासन के सहारे जिन्दा हैं।। हमारी पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा तो इस लोक सभा चुनाव में हम किसी भी दल को वोट नहीं देंगे,हम इस चुनाव का बहिष्कार करेंगे ।। महत्मा गांधी मार्ग,राज नगर के स्थानीय निवासी राजबीर सिंह का कहना है कि साफ पानी की सप्लाई न होने से लोगों का जीवन नर्क बना हुआ है। दिल्ली जल बोर्ड और हमारे क्षेत्र के विधायक बी एस जून इस भयंकर पानी समस्या का स्थायी समाधान नहीं करना चाहते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पानी आता भी है तो 15 से 20 मिनट।। अब कोई बताए कि सुबह चार बजे उठना पड़ता है,कुछ मिनट में कोई कितना पानी भर पाएगा ,कभी साफ पानी आता है तो कभी गंदा,सीवर वाला या फिर भारी बदबू वाला।। राज नगर वालों की इस गंभीर समस्या का समाधान न विधायक हल करते हैं और न ही दिल्ली जल बोर्ड का कोई अधिकारी के अलावा जेई ।। हम लोग इन लोगों के आगे सालों से अपनी समस्या बताते आ रहे हैं लेकिन यह लोग हमारी समस्या को हल करना ही नहीं चाहते।।पानी की यह गंभीर समस्या अकेले महत्मा गांधी मार्ग की ही नहीं है बल्कि गुरु नानक मार्ग सहित राज नगर पार्ट 2 के अनेक क्षेत्रों में हर साल फरवरी माह से लेकर अक्टूबर माह तक यानि कि लगभग नौ महीने लगातार यहां के लोग साफ पीने के पानी की सप्लाई के लिए जबर्दस्त परेशानी को झेलती है।। राज नगर पार्ट 2 दिल्ली के बिजवासन विधानसभा के क्षेत्र में तथा साउथ दिल्ली की लोक सभा सीट के अंतर्गत आता है।।
टिप्पणियाँ