तीसरा ICJ ग्लोबल अवार्ड SGT यूनिवर्सिटी में हुआ संपन्न

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - इंटरनेशनल कौंसिल फॉर जौर्नालिस्ट व नेवसपपेर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वधान व SGT यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर में तीसरा ICJ ग्लोबल अवार्ड SGT यूनिवर्सिटी में संपन्न हुआ जहाँ देश भर से कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया साथ ही साथ SGT यूनिवर्सिटी व अन्य कई यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी कार्यक्रम क अलुफ्त उठाया बता दें की ICJ ग्लोबल अवार्ड एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड प्रोग्राम है और देश भर से इस कार्यक्रम के लिए नामांकन आए पर उनमे से करीब २५ लोगों का नामांकन हुआ जिसमे सबसे प्रमुख हाल ही में सन फ्लावर वेब सीरीज में अपनी कलाकारी का जलवा दिखते हुए राधा भट्ट ने बहुत ही अनोखा किरदार निभाया जिसके लिए सभी दर्शकों ने बहुत तारीफ की राधा भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के सम्मान से नवाज़ा |
हास्य कलरों में सु प्रसिद्द नाम दीपक सैनी जिन्होंने लाफ्टर चलेंगे से अपनी शुरुवात और आज लगभग सभी चैनलों के अपनी हास्य कलाकारी द्वारा लोगों का दिल जीता दीपक सैनी को बेस्ट कॉमेडियन के सम्मान से नवाज़ा, वहीँ देश के जाने मने रेडियो जॉकी , कंटेंट क्रेटर व इन्फ्लुएंसर आशीष जो लाखो दिलों में राज करते है उन्हें बेस्ट इन्फ्लुएंसर के सम्मान से नवाज़ा , आर जे अतिशय जिनकी आवाज़ सुनने के लिए उनके लिस्टियनर रोज उनका इंतज़ार करते है और उनकी आवाज़ के दीवाने है उन्हें बेस्ट रेडियो जोकि के सम्मान से नवाज़ा , डिजिटल प्लेटफार्म में जहाँ गालीगलोच के बिना लोग विडोस नहीं बनाते वहां डिजिटल कलाकार की टीम ने अपने साफ़ कंटेंट की विडोस जिसमे प्यार , शांति और एकता को दर्शाया जाता है उनको बेस्ट डिजिटल प्लेटफार्म के सम्मान से नवाजा
भारतीय टेलीविज़न न्यूज़ एंकर रशीद हाश्मी , पूर्णिमा मिश्रा व जाया मिश्रा को बेस्ट न्यूज़ एंकर के सम्मान से नवाजा गया , प्रिंट मीडिया में महत्वपूर्ण योगदान के लिए योगेश भट्ट को बेस्ट जौर्नालिस्ट इन प्रिंट मीडिया के सम्मान से नवाज़ा ऐसे कई अपने अपने क्षेत्रों में काम करने वाले कई दिग्गजों को कार्यकम में सम्मानित किया गया कार्यकर्म में इंटरनेशनल कौंसिल फॉर जौर्नालिस्ट के अध्यक्ष विपिन गौड़ , उपाध्यक्ष अजय कुमार , न्यूज़ पपेर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सचिव अनंत कुमार उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा व सांस्कृतिक सचिव विवेक शर्मा सहित कई सदस्य शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

आपकी कहानी क्या है..? थीम पर जामिया मिलिया इस्लामिया‌ में प्रोग्राम

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद की 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ