ईज़मायट्रिप के 16 साल पूरे ; आकर्षक डिस्‍काउंट्स के साथ एनिवर्सरी सेल की शुरुआत

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्‍ली, EaseMyTrip ने अपनी 16वीं एनिवर्सरी सेल की शुरुआत की है। इस सेल में यात्रा सेवाओं की एक व्‍यापक श्रृंखला पर डिस्‍काउंट मिल रहा है। यह खास सेल 11 जून तक चलेगी। इसका मकसद यात्रियों को फ्लाइट्स, होटल्‍स, बस टिकट्स, कैब रेंटल्‍स और हॉलीडे पैकेजेस पर लुभावने डील्‍स देकर उनका रोमांच बढ़ाना है यह बेहतरीन छूट पाने के लिये ग्राहक ईज़मायट्रिप के ऐप या वेबसाइट से बुक करते वक्‍त कूपन कोड EMT16 का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

इसके अलावा, चुनिंदा बैंक पार्टनर्स, जैसे कि आईसीआईसीआई बैंक, बॉबकार्ड, अमेरिकन एक्‍सप्रेस, आरबीएल बैंक और एचएसबीसी बैंक से बुकिंग करने वाले यूजर्स अतिरिक्‍त छूट भी हासिल कर सकते हैं। ऐसे में उनकी यात्रा का अनुभव अधिक समृद्ध हो जाएगा। इस सेल को और भी रोमांचक बनाने के लिये, सेल की अवधि में होने वाला हर ट्रांजेक्‍शन आपको चुनिंदा ब्राण्‍ड पार्टनर्स से खास तोहफे दिलाएगा। इन पार्टनर्स में शामिल हैं वाइल्‍डक्राफ्ट, पीवीआर, द मैन कंपनी, सैम एण्‍ड मार्शल और ग्रोफिटर।

इसके अलावा, सेल की अवधि में सबसे ज्‍यादा खर्च करने वाले यूजर को ईज़मायट्रिप के स्‍पेंडवेस्टिंग पार्टनर ‘मल्‍टीपल’ से एक आईफोन 15 मिलेगा। आप भविष्‍य में होने वाले यात्रा के खर्चों में निवेश कर सकते हैं और आपको म्‍यूचुअल फंड्स रिटर्न्‍स तथा 12% की सीधी छूट मिलेगी। इसके बाद के सबसे ज्‍यादा खर्च करने वाले यूजर्स को वनप्‍लस 12, वनप्‍लस नॉर्ड, बोस साउंडलिंक और वनप्‍लस ईयरफोन्‍स जैसे इनाम जीतने का मौका मिलेगा। 

कुछ भाग्‍यशाली विजेताओं को ट्रॉली सीट्स, ग्रोफिटर हैम्‍पर्स, सैम एण्‍ड मार्शल के ग्रिसेयो विगर सनग्‍लासेस जैसे गिवअवे जीतने और सेल में भाग ले रहे ब्राण्‍ड पार्टनर्स से पीवीआर मूवी टिकट्स पर डिस्‍काउंट्स पाने का मौका भी मिलेगा। 16वीं एनिवर्सरी सेल पर अपने विचार रखते हुए, ईज़मायट्रिप के को-फाउंडर श्री रिकांत पिट्टी ने कहा, ‘‘ईज़मायट्रिप का यह 16वां साल है और मैं हमारे कीमती ग्राहकों के लिये खासतौर से तैयार की गई एनिवर्सरी सेल की घोषणा करते हुए उत्‍साहित हूँ। इन ग्राहकों ने हमें लगातार भरोसा और सहयोग दिया है। हम फ्लाइट्स, होटल्‍स, बसों, कैब्‍स और हॉलीडे पैकेजेस पर बेजोड़ डिस्‍काउंट दे रहे हैं। यह जश्‍न और इसकी पेशकश यात्रा को ज्‍यादा बेहतरीन और सुलभ बनाने के लिये है।’’

इस सेल के लिये ईज़मायट्रिप ने कई प्रति‍ष्ठित एयरलाइन पार्टनर्स के साथ भागीदारी की है। उनके साथ ग्राहक छूट वाली दरों का आनंद ले सकते हैं। इन पार्टनर्स में एयर इंडिया, एयर अस्‍ताना, एयर मॉरिशस, अकासा एयर, अमेरिकन एयरलाइंस, एयर सेशेल्‍स, एयर इंडिया एक्‍सप्रेस, एफ/केएल/डीएल, ब्रिटिश एयरवेज, कम्‍बोडिया अंगकोर एयर, इजिप्‍ट एयर, एथियोपियन एयरलाइंस, फ्लाय91, गल्‍फ एयर, आईटीए एयरवेज, इंडिगो, जापान एयरलाइंस, केन्‍या एयरवेज, लॉट पोलिश, लुफ्थांसा एण्‍ड स्विस, मलेशियन एयरलाइंस, म्‍यानमार एयरलाइंस, ओमान एयर, कंटास एयरवेज, कतर एयरवेज, सिंगापुर, साउदी अरेबिया एयरलाइंस, स्‍टार एयर, स्‍पाइस जेट, तुर्किश एयरलाइंस, वर्जिन एटलांटिक, विस्‍तारा और वियतजेट शामिल हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर