इंडिया स्टोनमार्ट 2026 हेतु सीडोस व लघु उद्योग भारती के बीच हुआ एमओयू

० आशा पटेल ० 
जयपुर। इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के 13 वें संस्करण के आयोजन के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में स्टोन मार्ट-2026 के आयोजन हेतु एमओयू पर रीको के प्रबंध निदेशक शिव प्रसाद नकाते, लघु उद्योग भारती राजस्थान के उपाध्यक्ष नटवरलाल अजमेरा एवं सीडोस के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर मुकुल रस्तोगी ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने की। इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के विश्नोई, अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा,
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव एवं रीको और सीडॉस के अध्यक्ष अजिताभ शर्मा, प्रबंध निदेशक रीको, शिव प्रसाद नकाते, सीडोस के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता व गवर्निंग बोर्ड के पदाधिकारी व राज्य के उद्यमी उपस्थित थे। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का आयोजन 5 से 8 फरवरी 2026 को जेईसीसी, सीतापुरा जयपुर में किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारतीय पत्थर उद्योग के लिए घरेलू और विदेशी बाजारों का विकास करना अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय पत्थरों का ब्रांड निर्माण और उद्योग के सभी हितकारकों को बातचीत का एक साझा मंच प्रदान करना है।

 शिल्पकारों को बढ़ावा देने के लिए हम सबको साथ में काम करना है ताकि उनकी रोजी रोटी में कमी ना हो। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार उद्योगों के विकास और निवेश आकर्षित करने के लिए बेहतरीन आधारभूत ढाँचा और माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने उद्यमियों से राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेश के लिए आगे आने का अनुरोध किया। उद्योगपतियों के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों का उल्लेख करते हुए उद्योग मंत्री ने बताया कि एकल खिड़की स्वीकृतियों,

 वन स्टॉप शॉप, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, व्यापार में सुगमता, ऑनलाइन स्वीकृतियों और अनुमोदनों के माध्यम से राज्य में उद्योग स्थापित करना पहले से कहीं अधिक सरल हो गया है।
उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री श्री के. के विश्नोई ने बताया कि रीको, सीडॉस और लघु उद्योग भारतीय के संयुक्त प्रयास से इंडिया स्टोन मार्ट-2026 का आयोजन पत्थर उद्योग के तकनीक और व्यावसायिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और व्यावसायिक संबंधों और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा। 

इसके माध्यम से भारत का पत्थर उद्योग विश्व पटल पर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाने के लिए अग्रसर होगा। श्री के.के विश्नोई ने सीडॉस, रीको और लघु उद्योग भारती के संयुक्त प्रयासों से इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का आयोजन भव्य और विशाल होने की आशा व्यक्त की। अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद्र ने बताया कि पिण्डवाडा का पत्थर भारत के हर मंदिर में लगा है। यहां लगभग 25 हजार मूर्तिकार हैं। वहां से अद्भुत मूर्तिकला का परिचय देखने को मिलता है। राम मंदिर, अयोध्या में भी यहां के मूर्तिकारों का अविस्मरणीय योगदान है।

 समारोह में सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि संगठन आज लगभग पचास हजार उद्यमियों का सबसे बड़ा औद्योगिक संगठन है। उसी कड़ी में स्टोनमार्ट के एक सहयोगी आयोजक के रूप में अपने दायित्व को पूर्ण करने हेतु रीको और सीडोस से आज जुड़ रहा है। सीडोस के मुकुल रस्तोगी द्वारा स्टोनमार्ट की एक फिल्म द्वारा इंडिया स्टोन मार्ट के बारे में जानकारी दी गई। लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना ने बताया कि संस्था 1994 से कार्यरत है तथा लगभग 525 जिलों में इसके पचास हजार सदस्य है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वस्थ लोकतंत्र में निष्पक्ष मीडिया जरुरी : खोजी पत्रकारों का सम्मान

वाणी का डिक्टेटर – कबीर