22 सदस्यीय फोर्टी दल 10 दिवसीय व्यापारिक यात्रा पर पहुंचा आयरलैंड

० आशा पटेल ० 
जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी ) का 22 सदस्यीय दल द्विपक्षीय व्यापारिक यात्रा पर आयरलैंड पहुंचा । आयरलैंड में संसद के उच्च सदन में फोर्टी पदाधिकारियों का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। संसद में आयरलैंड सरकार की ओर से फोर्टी दल को आयरलैंड सरकार की ट्रेड, एंटरप्राइजेज और एम्प्लॉयमेंट स्टेट मिनिस्टर इमर हिगनिंस के साथ कई मंत्री, आला अधिकारी और राजनयिक भी शामिल हुए। 
 इसमें राजस्थान से आयरलैंड को संभावित एक्‍सपोर्ट और आयरलैंड से राजस्‍थान में इम्पोर्ट की संभावनाएं तलाशी गईं। इसके फोर्टी दल का आयरलैंड स्थित भारतीय दूतावास में भी स्वागत किया गया। इसमें फेडरेशन ऑफ इंडियन कम्‍यूनिटी ऑफ आयरलैंड ( फिसी ) और आयरलैंड- इंडिया बिजनेस एसोसिएशन के डायरेक्टर कुलदीप जोशी, एफआईसीआई के अध्यक्ष जसबीर सिंह पुरी, राजस्थानी एसोसिएशन आयरलैंड के उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, आईआईबीए के चेयरमैन दीपक चौधरी और राजस्थानी एसोसिएशन आयरलैंड के अध्‍यक्ष देवी सिंह भाटी भी मौजूद रहे।

 इस दौरान राजस्‍थान और आयरलैंड के बीच औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। फोर्टी दल का कैसल के मेयर की ओर से भी स्वागत किया गया। कैसल मेयर की ओर से फोर्टी के दल को आभार और स्वागत पत्र दिया । इस दौरान फोर्टी दल ने लोकल काउंसिल और उसके स्टेट मिनिस्टर के साथ भी वार्ता की और यूनिवर्सिटी का भी विजिट किया। फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि राजस्‍थान से पहली बार बिजनेस डेलिगेशन आयरलैंड आया है।

  आपसी व्यापार बढ़ाने पर हुए गंभीर मंथन से राजस्‍थान और आयरलैंड के बीच नए व्यापारिक रिश्तों का आगाज होगा। इसका लाभ दोनों देशों की अर्थव्यवस्था, उद्योग- व्यापार और युवा उद्यमियों को होगा। फोर्टी दल जयपुर आकर राज्‍य सरकार को आयरलैंड विजिट की एक रिपोर्ट पेश करेगा, ताकि सरकार अपनी विदेशी व्यापार की नीतियों में आयरलैंड और राजस्‍थान के बीच व्यापार बढ़ाने की कार्य योजना को शामिल कर सके। इस दौरान फोर्टी की ओर से आयरलैंड के उद्योगपतियों को राजस्‍थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया। फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील ने बताया कि आयरलैंड में 60 हजार भारतीय हैं और महज 18 सौ मिलियन डॉलर का व्यापार होता है।

 इसलिए यहां विभिन्न सेक्‍टर में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। आयरलैंड की सरकार भी आगे बढ़कर सहयोग को तैयार है। फोर्टी दल में फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील,अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष पी डी गोयल, कोषाध्‍यक्ष नरेश गोयल, यूथविंग प्रेसिडेंट सुनील अग्रवाल, अतिरिक्‍त महासचिव विनोद शर्मा, वुमन विंग एडवाइजर उषा अग्रवाल,सरोज दुधानी,रमेश दुधानी,कमलकांत पाराशर, संरक्षक शंकर लाल अग्रवाल शामिल हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर ने मनाया शताब्दी समारोह

डीपीएस स्कूल,द्वारका द्वारा नियम/कानूनों को ठेगा दिखाते हुए फिर फीस वसूली के लिए काटे 26 छात्रों के नाम

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने समझा नोसेना के सामरिक महत्व को