टैक्सकॉन कर सलाहकार संघ में वक्ताओं ने की आयकर सीमा 7 लाख करने की मांग

० आशा पटेल ० 
जयपुर | गुलाबी नगरी मे आयोजित टैक्सकॉन कर सलाहकार संघ का महाकुंभ में देश भर से पधारे वक्ताओं ने आयकर सीमा 7 लाख करने की मांग | टैक्स प्रोफेशनल्स की कर संबंधी नए प्रावधान और कानून की शंकाओं को दूर करने के लिए राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में कर सलाहकार संघ जयपुर और राजस्थान कर सलाहकार संघ ने प्रखर टैक्सकॉन-2024 का आयोजन किया। इसका शुभारंभ राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टिस अनूप कुमार ढांड ने किया।

 भारतीय सीए संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सीए सुनील गोयल विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस सम्मेलन में कर सलाहकारों ने जोर दे कर कहा कि आयकर छूट की सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया जाए तो इससे संबंधित विवादों में कमी आ सकती है। सम्मेलन में टीसीए उपाध्यक्ष पवन गोयल, आरटीसीए अध्यक्ष विनय जौली, महासचिव रतन गोयल मौजूद रहे।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जस्टिस अनूप ढंड ने कहा कि बार और बेंच दोनों ही देश की धरोहर है। देश की मजबूती के लिए इनका सुदृढ़ होना जरूरी है। सीए सुनील गोयल ने देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती में कर सलाहकारों के विशेष योगदान की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा सरकार बजट के साथ कर तथा अन्य आर्थिक योजनाओं में कर सलाहकारों के सुझावों को गंभीरता से लेती रही है।सम्मेलन में कॉन्फ्रेंस चेयरमैन ओ.पी अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन सिस्टम के दौर में नए प्रोफेशनल्स को नियमित अध्ययन करना जरूरी है। 

टीसीए अध्यक्ष सीए शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कॉन्फ्रेंस कर सलाहकारों के लिए काफी उपयोगी रही। नए और जटिल प्रावधानों पर विशेषज्ञों ने मेम्बेर्स की शंकाओं को दूर किया। दिल्ली के एडवोकेट कपिल गोयल ने इनकम टैक्स नोटिस और नए कानूनी प्रावधान, अमृतसर की सीए आंचल कपूर ने जीएसटी के नए प्रावधान, कोलकाता के सीए देवाशीष मित्रा ने कंपनी टैक्स और ऑडिट पर भिन्न भिन्न सत्रों विस्तार से चर्चा की। आखिरी में सीए आलोक सेठी का एआई पर विशेष सत्र आयोजित किया। जिसे मेम्बेर्स ने काफी सराहा |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर ने मनाया शताब्दी समारोह

डीपीएस स्कूल,द्वारका द्वारा नियम/कानूनों को ठेगा दिखाते हुए फिर फीस वसूली के लिए काटे 26 छात्रों के नाम

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने समझा नोसेना के सामरिक महत्व को