एलन के दिव्यांश ने परफेक्ट स्कोर बनाया 720 में से 720

० आशा पटेल ० 
जयपुर | एलन क्लासरूम स्टूडेंट दिव्यांश ने फेफडों की गंभीर बीमारी न्यूमोथौरेक्स से पीड़ित होने के बावजूद ना सिर्फ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2024 को क्रेक किया बल्कि ऑल इंडिया रैंक 01 हासिल कर उन लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर दिया जो छोटी-छोटी मुसीबतों के आगे हार मान जाते हैं। दिव्यांश ने बताया कि परिवार हरियाणा के चरखी दादरी से है,नीट की तैयारी के लिए मैं 15 जून 2023 को कोटा आया और एलन में एडमिशन लिया। एलन में एडमिशन लेने के बाद देखा यहां नेशनल लेवल का कम्पीटिशन मिलता है |

सिर्फ टीचर्स की गाइडेंस को फॉलो किया और मेरे पहले माइनर टेस्ट में ही 720 में से 720 मार्क्स आए थे। इससे मेरा आत्मविश्वास मजबूत हुआ। दिव्यांश ने बताया कि कोटा आने के बाद जुलाई 2023 में मुझे सांस लेने में प्रॉब्लम होने लगी। जांच में पता चला कि मुझे न्यूमोथौरेक्स हो गया। इस बीमारी में लंग्स फट जाते हैं। मेरा एक साइड का फेफड़ा फट गया था और एक ही फेफड़े से सांस लेता था। एक सप्ताह तक हॉस्पिटल में भर्ती रहा। एक सप्ताह हॉस्पिटल में खराब हो चुका था। मैंने सोचा कि स्कोर चाहे कुछ भी आए लेकिन, मुझे अपना बेस्ट करना है और 720 में से 686 स्कोर हासिल किया।

5 मई 2024 को नीट का एग्जाम था और 2 मई को मेरा नीट का सिलेबस पूरा हुआ था। दो दिन बचे थे। मैंने टीचर्स की बात मानी और 3 व 4 मई को बिल्कुल पढ़ाई नहीं की। हालांकि मन में आता था कि रिवीजन कर लूं, कही सब कुछ भूल नहीं जाऊं। फिर मन में आया कि ‘तीन दिन में पढ़ा हुआ भूल गया तो फिर क्या डॉक्टर बनना...’ आराम से फुटबॉल खेली। 5 मई को यही सोचकर पेपर देने गया कि जितने मार्क्स आएंगे, भगवान की दया से बहुत हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संपत्ति सरकार की नहीं,मुसलमानों की दान की हुई निजी संपत्ति होती है

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

सितंबर से उर्दू साक्षरता केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा : प्रोफेसर शहपर रसूल

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान