रिलायंस फाउंडेशन ने "लेट्स मूव इंडिया" के जरिए 900 बच्चों के साथ ओलंपिक दिवस मनाया

० संवाददाता द्वारा ० 
मुंबई : रिलायंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित ओलंपिक दिवस पर 900 बच्चे आईओसी की "लेट्स मूव इंडिया" पहल के हिस्से के रूप में विशेष कार्निवल में शामिल हुए। मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क (RCP) में आयोजित इस कार्निवल में स्वयंसेवा और खेलों को बढ़ावा दिया गया। इस इवेंट में मुंबई भर के वंचित समुदायों के बच्चों को उत्कृष्टता, सम्मान और दोस्ती जैसे ओलंपिक मूल्यों पर केंद्रित एक दिन मिला, जिसमें उन्होने मौज-मस्ती, खेल और शैक्षणिक गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया।
इस इवेंट का मुख्य आकर्षण छह बार के ओलंपियन शिवा केशवन के साथ मुलाकात वाला सेशन था। शिवा ने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए और इस दौरान उन्होंने उत्कृष्टता, सम्मान और दोस्ती जैसे प्रमुख ओलंपिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया। केशवन ने बच्चों के साथ एक विशेष "मूव एंड ग्रूव" सेशन में भी भाग लिया। इस इवेंट का उद्देश्य बच्चों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने और इसके महत्व को पहचानने के लिए प्रेरित करना था। 
इस पहल के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के 200 से अधिक कर्मचारियों ने स्वेच्छा से भाग लिया। इसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल शूटआउट, वॉकिंग रेस और फिटनेस सेशंस के साथ-साथ ड्राइंग और आर्ट से जुड़ी गतिविधियों का शानदार संयोजन था। इन सेशंस को बच्चों में फिजिकल मूवमेंट और एक्टीविटी के महत्व को समझाने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए डिजाइन किया गया था।

इस के बारे में केशवन ने कहा, "रिलायंस फाउंडेशन ने हमेशा भारत में ओलंपिक आंदोलन के विकास को सपोर्ट किया है। "लेट्स मूव" के माध्यम से बच्चे शारीरिक सक्रियता के लाभों और आंदोलन किस तरह दवा का काम करता है, को लेकर बेहतर समझ विकसित कर सकते हैं। बच्चे बेहद उत्साही थे। उनका जुनून और ऊर्जा बेमिसाल था। उनके पास बहुत सारे सवाल थे। जाहिर है वे इस अनुभव से बहुत कुछ सीखेंगे। एक ओलंपियन के रूप में, मैं ओलंपिक मूल्यों को अपने दिल के बहुत करीब रखता हूं।

 ये ऐसे मूल्य हैं जो बच्चों को जीवन भर काम आएंगे। मुझे उम्मीद है कि इनमें से कुछ बच्चे सक्रिय रूप से खेल जारी रखने के लिए प्रेरित होंगे और शायद वे इसमें अपना करियर भी बना सकें।” आईओसी के डिजिटल एंगेजमेंट और मार्केटिंग निदेशक लिआंड्रो लारोसा ने कहा, "भारत में "लेट्स मूव" पहल पर सहयोग करने और युवाओं को एक छह बार के ओलंपियन से मिलने और उनसे सीखने का अवसर प्रदान करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन को धन्यवाद। 

इस पहल का मकसद लोगों को आंदोलन और सक्रिय जीवनशैली के आनंद को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। दुनिया पेरिस 2024 के लिए तैयार हो रही है और हमें उम्मीद है कि यह भारत में और अधिक बच्चों को खेल की मौज-मस्ती में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।”

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर ने मनाया शताब्दी समारोह

कलाचर्चा ट्रस्ट,भोरूका ट्रस्ट व् कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में कलागुरू सुरेन्द्र पाल जोशी को दी कलांजलि

सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में कला शिविर व् प्रदर्शनी