‘विक्स डबल पॉवर कफ ड्रॉप्स’ एक बड़ी गोली,जो खिच खिच और खराब गले से राहत

० योगेश भट्ट ० 
मुंबई : विक्स ने पॉवरहाउस ब्रांड एंबेसडर रनवीर सिंह के साथ ‘‘विक्स की गोली अब हो गई बड़ी’’ की घोषणा की, जिसमें लगभग दो दशकों में विक्स कफ ड्रॉप्स के ‘डबल पॉवर्ड परिवर्तन’ का अनावरण किया गया। पीएंडजी इंडिया में कैटेगरी लीडर, कंज़्यूमर हैल्थकेयर, साहिल सेठी ने कहा, ‘‘ब्रांड की प्रतिष्ठित जिंगल, ‘विक्स की गोली लो, खिच खिच दूर करो’ फौरन उस पुराने समय की यादों में ले जाती है, जब विक्स कफ ड्रॉप्स ने सन 1960 से भारतीयों की कई पीढ़ियों को बिना खिच-खिच के बोलने में मदद की थी। 

हमारे ग्राहक क्या चाहते हैं, यह समझकर और उनके द्वारा दी गई जानकारी को अपने उत्पाद के फॉर्मुलेशन और पैकेजिंग में शामिल करके इस विरासत को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता के साथ हम दशकों में सबसे बड़ी खबर पेश करने के लिए उत्साहित हैं कि हम अपनी प्रतिष्ठित त्रिकोणीय विक्स कफ ड्रॉप्स का पहला डबल पॉवर्ड परिवर्तन, विक्स डबल पॉवर कफ ड्रॉप्स लेकर आए हैं। खाँसी और गले की खराश से राहत पाने के लिए बड़े आकार में अपनी पसंदीदा कफ ड्रॉप लेने की ग्राहकों की जरूरत और उनकी प्रतिक्रिया के आधार पर बनाई गई हमारी ‘विक्स डबल पॉवर कफ ड्रॉप्स’ एक बड़ी गोली है, जो बड़ी राहत प्रदान करती है। अब विक्स की गोली खाओ, बड़ी राहत पाओ।’’

 डॉ. जसप्रीत कोच्चर, डायरेक्टर, विक्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने कहा, ‘‘नया विक्स डबल पॉवर कफ ड्रॉप खाँसी और खराब गले से राहत देने के लिए एक बेहतर उत्पाद है। इसमें प्रभावशाली और प्रसिद्ध आयुर्वेदिक तत्वों, जैसे मेंथल, यूकेलिप्टस तेल और कपूर का प्रमाणित मिश्रण है। यह नया डिज़ाइन किया गया फॉर्मुलेशन 2x मेंथल के साथ ज्यादा शक्तिशाली है और यह तीन वैरिएंट्स - ठंडक देने वाले मेंथल, आरामदायक शहद और राहत देने वाली अदरक में आता है, 

जो भारतीय ग्राहकों के साथ विकसित किया और परखा गया है। अब ग्राहक बेहतर, तेज और लंबे समय तक राहत पाने के लिए ज्यादा कूलिंग और शानदार स्वाद के साथ अपनी पसंदीदा कफ ड्रॉप्स ले सकते हैं। इसे ही हम बड़ी राहत कहते हैं।’’विक्स कफ ड्रॉप्स के साथ अपने सहयोग के बारे में, पॉवरहाउस रनवीर सिंह ने कहा, ‘‘विक्स की गोली हमारी संस्कृति का हिस्सा है, यह खिच-खिच दूर करने के लिए हमेशा गो-टू- रेमेडी रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद की 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ