अंतर्राष्ट्रीय गीता ओलंपियाड प्रतियोगिता परिणाम की घोषणा : कहा गीता घर घर तक पहुंचे

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली, अंतर्राष्ट्रीय गीता ओलंपियाड परिणाम की घोषणा करते हुए कहा गीता घर घर तक पहुंचे । साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय गीता ओलंपियाड में योगदान देने वाले सभी सदस्यों के प्रति अपने तथा अपने सीएसयू परिवार की ओर से कृतज्ञता व्यक्त करते कहा कि ऐसे सार्थक प्रयास से गीता को प्रत्येक घर में पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया जाना चाहिए । इस अन्तर्राष्ट्रीय गीता ओलम्पियाड प्रतीयोगिता में देश विदेश के छात्र छात्राओं के साथ साथ लघु, मध्यम तथा वरिष्ठ वय के लगभग 20000 हजार से अधिक प्रतिभागियों का बढ़ चढ़ कर भाग लेना संस्कृत के प्रति जनमानस के बढ़ते लगाव की पुष्टि होती है ।
कुलपति श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बीस हजार की संख्या से अधिक भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी वस्तुत: वैसे पुष्प हैं जो भागवत के चरणों में अर्पित हैं और कालान्तर में पुष्पित तथा सुरभित होकर अपने ज्ञान से विकसित भारत के निर्माण में बहुत ही बड़ी भूमिका निभाएंगे । कला, संस्कृत एवं विज्ञान तथा संस्कृत ज्ञान परंपरा आदि विषयों से जुड़े इस तरह के ओलंपियाड प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना आवश्यक जान पड़ता है । 

छोटे बच्चे सुखदेव तथा परीक्षित द्वारा गीता के 12वें अध्याय का मनभावन सस्वर पाठ की जो प्रस्तुति की है कि लिटिल गुरु संस्था के संयुक्त तत्त्वावधान में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ने इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके सीईओ अनूप शर्मा ने कहा कि भागवत गीता एक वह जीवन दर्शन है जो हमें संपूर्णता की ओर ले जाता है जिसे अपने अपने जीवन में उतारना चाहिए । उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता की अपेक्षा भावनात्मक बुद्धिमत्ता को अधिक महत्त्वपूर्ण बताया।

इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष तथा डीन छात्र कल्याण प्रो मदन मोहन झा ने अपने प्रस्तावित उद्बोधन में इस कार्यक्रम की उपयोगिता पर व्यापक प्रकाश डाला । इस ओलंपियाड के संयोजक प्रो कुलदीप शर्मा ,स्थानीय संयोजक , डा पवन व्यास , प्रबंध संयोजक के रूप में डा विजय दाधीच एवं अमृत कौर (दोनों )के अतिरिक्त सीएसयू के प्रत्येक परिसर तथा आदर्शों महाविद्यालयों के संयोजकों ने इस कार्यक्रम को सार्थक बनाने में भागीरथ प्रयास किया ।

 राष्ट्रीय स्तर पर लाव्या ,पूर्णिमा तथा ईशान योगेश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर बाज़ी मारी और राज्य स्तर तथा स्कूल स्तर पर विजयी छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।ऐसी सफल प्रतियोगिता को और अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए विद्यालय सम्मान तथा शिक्षक सम्मान की भी घोषणा की गई है । डा पवन व्यास तथा डा सूर्य प्रसाद ने मंच संचालन तथा धन्यवाद किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संपत्ति सरकार की नहीं,मुसलमानों की दान की हुई निजी संपत्ति होती है

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

सितंबर से उर्दू साक्षरता केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा : प्रोफेसर शहपर रसूल

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान