बास्केट बाय ग्रिप इन्वेस्ट, बॉन्ड और एसडीआई में पहली बार निवेश करने वालों के लिए थीम बेस्ड निवेश की सुविधा

० नूरुद्दीन अंसारी ० 
नई दिल्ली : अच्छा रिटर्न देने वाला इन्वेस्टमेन्ट प्लेटफॉर्म ग्रिप इन्वेस्ट, बॉंन्ड एवं एसडीआई मार्केट में उद्योग जगत में पहली बार अनूठा फीचर लेकर आया है। इसके साथ निर्धारित आय वाले निवेशक, निवेश की थीम में एडीआई और बॉंन्ड के वर्गीकरण द्वारा निवेश का आसान अनुभव पा सकते हैं। यह नई पेशकश बास्केट बाय ग्रिप इन्वेस्ट, थीम बेस्ड बास्केट में विशेष बॉन्ड और एसडीआई पेश करती है। एक क्लिक के साथ भुगतान के लिए डिज़ाइन किया गया बास्केट बाय ग्रिप इन्वेस्ट, रीटेल निवेशकों को उंचे रिटर्न के फायदे देता है।

रीटेल निवेशकों के लिए सैंकड़ों विकल्पों में निवेश के लिए सही बॉन्ड चुनना मुश्किल हो सकता है। निवेशकों की इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए प्लेटफॉर्म फाइनैंशियल टूल- बास्केट बाय ग्रिप इन्वेस्ट लेकर आया है जो निवेश के अनुभव को तनावरहित बना देता है। यह अनुभवी निवेशकों को न्यूनतम प्रयास के साथ अधिकतम विविधीकरण का विकल्प देता है।

सेबी-पंजीकृत अनुसंधान विश्लेषकों द्वारा सत्यापित, बास्केट का पहला सेट ग्रिप इन्वेस्ट पर लॉन्च किया गया जिसमें हाई रिटर्न बास्केट, हाई रेटेड बास्केट, गोल्ड शील्ड बास्केट, डिजि लोन बास्केट और अल्ट्रा शॉर्ट टेन्योर बास्केट शामिल है। निवेशक अपने निवेश के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए बास्केट का चुनाव और विश्लेषण कर सकते हैं।

लॉन्च के अवसर पर निखिल अग्रवाल, संस्थापक एवं सीईओ, ग्रिप इन्वेस्ट ने कहा, ‘‘बास्केट के साथ, ग्रिप इन्वेस्ट ने परफोर्मेन्स और सादगी का संयोजन पेश किया है। निर्धारित आय वाले हर निवेशक को बिना किसी तनाव के अच्छा रिटर्न मिलना चाहिए, फिर चाहे वह नया निवेशक हो या अनुभवी निवेशक। निवेशकों को पहले से डिज़ाइन किए गए थीम आधारित पोर्टफोलियो को चुनने में मदद करना, उन्हें विविधीकरण और आसान भुगतान का आश्वासन देना- ये सभी उद्योग जगत में पहली बार लाए गए इस फीचर की विशेषताएं हैं। 

फाइनैंशियल मार्केट में अक्सर जटिलताएं और जोखिम होता है, बास्केट बाय ग्रिप इन्वेस्ट भारत के विकसित होते रीटेल बॉन्ड मार्केट को नई दिशा प्रदान करेगा, जिसने सेबी के ओबीपीपी विनियमों के जारी होने के बाद 600 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस कैटेगरी प्रोजेक्ट्स का लॉन्च रीटेल निवेशकों की मुश्किलों और अनिश्चितताओं को हल करने तथा इनोवेशन के नाए मानक स्थापित करते हुए निवेशकों को सशक्त बनाने की ग्रिप इन्वेस्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

पिंक सिटी प्रेस क्लब में हुआ सद्भावना और भाईचारा सम्मेलन

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"