गढ़वाल हितैषिणी सभा एवं बड़थ्वाल कुटुंब के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - गढ़वाल हितैषिणी सभा एवं बड़थ्वाल कुटुंब ने गढ़वाल भवन, दिल्ली में रक्तदान शिविर का  आयोजन किया। गढ़वाल हितैषिणी सभा एवं बड़थ्वाल बंधुओं को एकजुट करने से समाज के उद्देश्यों में उत्तराखंड की लोक संस्कृति का संवर्धन तथा जनकल्याण कार्यों में सहभागिता भी है।  रक्तदान का कार्य रेडक्रास सोसायटी के डाक्टरों व तकनीकी दल की देखरेख में पूर्ण हुआ। रेड क्रास की ओर से अनुराधा ,डॉ. मनीषा राय एवं उनकी 10 लोगों की टीम उपस्थित रही। एम्स की डॉ. नीता कुमार इस कार्यक्रम का हिस्सा बनी। कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के समाज प्रेमियों ने स्वैच्छिक से रक्तदान किया।

 इस रक्तदान के अनेक लाभों की चर्चा में सभा के महासचिव मंगल सिंह नेगी, बड़थ्वाल कुटुंब के अध्यक्ष  राजकुमार बड़थ्वाल एवं बड़थ्वाल कुटुंब के संस्थापक सचिव प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल ने बताया कि इस पुनीत कार्य से जहां गंभीर अवस्था में पड़े व्यक्ति की जान बचती है, वहीं रक्तदाता को बिना किसी वास्तविक क्षति के, पुण्य करने की अपार तुष्टि मिलती है। रक्तदान से नाजुक हालत में पड़े जरूरतमंदों को लाभान्वित होते हैं। गढ़वाल हितैषिणी सभा की ओर से सभा के महासचिव मंगल सिंह नेगी, संगठन सचिव मुरारी लाल खण्डूड़ी, उपकोषाध्यक्ष अनिल पंत, कार्यकारिणी सदस्य जयलाल नवानी, जोत सिंह भण्डारी, यशोदा घिल्डियाल एवं रूपकन्द बरोली उपस्थित रहे।

रक्तदान करने हेतु उपस्थित रहे ब्लडप्रेशर, हीमोग्लोबिन की तय सीमा व अन्य स्वास्थ्य संबंधी कारणों से 25 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। गढ़वाल हितैषिणी सभा एवं बड़थ्वाल कुटुंब ने समाज के अपने उद्देश्यों के लिए अन्य प्रकल्पों के साथ सामाजिक सरोकारों को स्थान दिया है। बड़थ्वाल कुटुंब ने गढ़वाल हितैषिणी सभा की समस्त कार्यकारिणी को इस सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया। रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा गढ़वाल हितैषिणी सभा एवं ड़थ्वाल कुटुंब को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद पत्र व रक्तदाताओं को डॉनर कार्ड दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर