हरे कृष्ण कल्चर कैंप में आयोजित हुआ टेलेंट हंट और पुरस्कार वितरण सामरोह

० आशा पटेल ० 
जयपुर - बच्चों को अपनी संस्कृति, संस्कारों से जोड़ने के लिए और उनकी गर्मियों की छुट्टियों को सार्थक बनाने के लिए हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर हर साल कल्चर कैंप का आयोजन करता है, जिसमे बच्चों को तरह तरह की आध्यात्मिक और कलात्मक गतिविधियों से जोड़ा जाता है| कल्चर कैंप मे बच्चों ने भारतीय म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, कत्थक नृत्य , भगवद्गीता श्लोक, ड्रामा, कीर्तन, आर्ट क्राफ्ट, थिएटर, ड्राइंग, पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण लिया | कल्चर कैंप के पहले बैच का समापन बच्चों के भव्य टैलेंट हंट समारोह के साथ संपन्न हुआ जिसमे प्रतिभागी बच्चों ने स्टेज पर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुतियां दी  |
हरे कृष्ण कल्चर कैंप के टैलेंट हंट के मुख्य अतिथि थे प्रो. डा. टी. एन. माथुर, वाईस चांसलर, आई आई एस यूनिवर्सिटी | हरे कृष्ण मूवमेंट के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास जी भी समारोह में उपस्थित थे उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी| टैलेंट हंट में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही जीवन में आध्यात्मिक प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित किया गया | स्टेज पर परफॉर्म करने के बाद बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी और आनंद का अलग ही भाव नज़र आया,
सभी बच्चे और उनके अभिभावाक बहुत प्रसन्न थे | मंदिर के मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरुप दास ने बताया की हरे कृष्ण कल्चर कैंप के पहले बैच का बहुत ही सफलतापूर्वक समापन हुआ बच्चों ने पूरी तल्लीनता से अद्ध्यात्मिक गतिवधियों में भाग लिया, उन्होंने बताया की कल्चर कैंप के दूसरे बैच का शुभारम्भ 3 जून से हो रहा है और इसका समापन 16 जून को बच्चों के टैलेंट हंट प्रोग्राम के साथ ही होगा|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संपत्ति सरकार की नहीं,मुसलमानों की दान की हुई निजी संपत्ति होती है

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

सितंबर से उर्दू साक्षरता केंद्रों को शुरू कर दिया जाएगा : प्रोफेसर शहपर रसूल

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान