गोसेवा संघ में अब हर अमावस व रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा जयपुर स्थित पंचगव्य प्राकृतिक योग चिकित्सा आश्रम द्वारा आने वाले गौसेवकों , गौभक्तों , आगंतुकों एवं आमजन के लिए प्रत्येक अमावस्या , रविवार व अन्य त्योहारों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर , गौ क्रीडा स्थल पर लगाए जा रहे हैं । गौसेवा संघ के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने बताया कि इस सेवा के कार्यों के लिए डॉक्टर योगेश शर्मा , डॉक्टर भानु शर्मा , डॉक्टर आयुषी , डॉक्टर हर्षिता संस्था के मंत्री अंशुमान ढड्ढा , सहमंत्री हनुमान सहाय शर्मा , प्रशासनिक सचिव राधेश्याम थदानी , व्यवस्थापक राहुल वर्मा एवं गौ सेवा संघ के समस्त कार्यकर्ता गणों को लगातार गौ सेवा व मानव सेवा मैं लगे रहने के लिए साधुवाद ।
उन्होंने बताया कि गौ सेवा संघ परिसर में निर्माणाधीन गौ सेवा आध्यात्मिक हॉल के निर्माण हेतु गौभक्त दानदाताओं की तरफ से लगातार दान , डोनेशन भी प्राप्त हो रहा है इसी क्रम में प्रोफेसर विनोद शास्त्री के द्वारा रुपए ग्यारह हजार  राहुल जैन ग्रीन नगर , गौ माता सेवार्थ ग्रुप की तरफ से रुपए ग्यारह हजार एक सो ग्यारह महेश सुनीता विजय वर्गीय शक्ति नगर की तरफ से रुपए चार हजार एक सो रु प्राप्त हुए हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

आपकी कहानी क्या है..? थीम पर जामिया मिलिया इस्लामिया‌ में प्रोग्राम

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद की 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ