सत्यमेव इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड्स अनेक पत्रकार सम्मानित

० आशा पटेल ० 
जयपुर | श्री पूरण राव स्मृति सम्मान समारोह के अंतर्गत आयोजित इंडियन मीडिया वारियर 2024 के कार्यक्रम में पूरे देश के विभिन्न राज्यों के पत्रकारों ने शिरकत की | इस अवसर पर जयपुर शहर सांसद श्रीमति मंजु शर्मा एवं हवामहल विधायक बाबा बालमुकुंदाचार्य व आचार्य हिमानी शास्त्री और डा॰ वीरेंद्र सिंह राठोड तथा मिसेज इंडिया इंटरनेशनल सिद्धि जोहरी और रामसिंह राव ने मंच को सुशोभित किया |
इस अवसर पर सांसद मंजु शर्मा ने मीडिया से आव्हान किया की समाज के युवाओं में बढ़ रही नशे की आदतों पर जागरूकता फैलाने के लिए उचित कदम उठाएँ | हवामहल विधायक बाबा बालमुकुंदाचार्य ने कहा की सच का साथ दें फेक खबरों से बचें क्योंकि जो आप दिखाते हो समाज भी वो ही देखता है | मीडिया जगत के इस एतिहासिक कार्यक्रम को सत्यमेव न्यूज के संस्थापक निदेशक स्वर्गीय श्री पूरण राव  की स्मृति में आयोजित किया जाता है |

 इन्होने अपने अल्पकालिक जीवन को नैतिक पत्रकारिता के प्रति समर्पित किया था । पत्रकारिता और सच के प्रति पूरण राव की निष्ठा और समर्पण की भावना का सम्मान करते हुए हर साल कर्मठ और सच की पैरवी करने वाले 20 निर्भीक निष्पक्ष अडिग पत्रकारों को सत्यमेव इंडियन मीडिया वॉरियर अवार्ड्स से नवाज़ा जाता है। पूरे देश से आए पत्रकारों में अमित बैजनाथ गर्ग , अशोक शेरा , भूराराम जांगिड़ ,दीपक पांडेय ,ईश्वर बैरागी ,जोगेंद्र शर्मा ,राघव पवार ,संगीता वाधवानी ,

 शालू अग्रवाल ,सुभाष पंवार , Dr. विजय कुलश्रेष्ठ ,योगिता साल्वी ,हेमसिंह कुशवाहा, लोकेश टटवाल , Dr.राकेश वशिष्ठ , मोहसिन अल्ताफ हूसनेन , संदीप पौराणिक ,मोइनुल हक़ , Dr. सुखदेव , वासिंद्र मिश्रा , एवं जयपुर से रेखराज चौहान , ब्रजेश पाठक , रमेश भगत , नीना वर्मा , सुवालाल कुमावत ,सुमित जुनेजा , राजेश पंडिता , आरजे देवेंद्र कुमावत ,आदि शामिल रहे । of 5

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर ने मनाया शताब्दी समारोह

कलाचर्चा ट्रस्ट,भोरूका ट्रस्ट व् कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में कलागुरू सुरेन्द्र पाल जोशी को दी कलांजलि

सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में कला शिविर व् प्रदर्शनी