सीएम के क्षेत्र में पानी की किल्लत से लोग परेशान , कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

० आशा पटेल ० 
सांगानेर - पूरे राजस्थान में ही इस वक्त गर्मी को देखते हुए लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में भी पानी की किल्लत से आमजन भारी परेशान है । इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव व विधायक प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज ने आम जन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अधिशाषी अभियंता के कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री से अपने विधानसभा क्षेत्र के आमजन का दुःख दूर नहीं किया जा रहा आज सांगानेर की जनता पानी के लिए तरस रही है सरकारी पानी के टैंकरों की कालाबाजारी चल रही है , टैंकर वाले अवैध वसूली करने में लगे हुए हैं
सरकारी टैंकर के 500 से 1000 रुपए तक ले रहे हैं और इन सब के बीच में मध्यम वर्गीय आमजन को पिसना पड़ रहा है क्या यही दिन देखने के लिए सांगानेर की जनता ने सूबे को मुख्यमंत्री दिया है जब से भाजपा की सरकार आई है जनता परेशान है लेकिन उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है लेकिन भाजपा सरकार ध्यान रखे कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता आम जन के हक के लिए पूरे दम से लड़ेगा आज संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर आमजन की समस्या से अवगत करवा दिया है 

इस दौरान नगर निगम ग्रेटर नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी ने कहा की अगर जल्दी ही पानी की आपूर्ति को सही नहीं किया गया तो जल्दी ही आमजनता को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस दौरान मानसरोवर ब्लॉक अध्यक्ष रतन लाल सैनी , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश व्यास पार्षद आशीष परेवा , राकेश जोतड़, रामेश्वर नेता , पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमसिंह सिंघानिया महिला ब्लॉक अध्यक्ष इंदु शर्मा ,मंडल अध्यक्ष राजू छावड़ी , घनश्याम शर्मा , बंशी काका , हनुमान शर्मा , कैलाश जोशी , अमित मिड्ढा, गायत्री वर्मा , कमला मीणा , राजेंद्र मीणा , अशोक शर्मा , इलियास भाई , एस एन पंवार, प्रशांत मीणा आदि लोग मौजूद थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

आपकी कहानी क्या है..? थीम पर जामिया मिलिया इस्लामिया‌ में प्रोग्राम

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद की 2024-26 के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ