श्री माहेश्वरी समाज जयपुर ने मनाया शताब्दी समारोह

० आशा पटेल ० 
जयपुर । श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर ने अपना वंशोत्पत्ति दिवस ‘महेश नवमी’ ज्येष्ठ मास में शुक्ल पक्ष की नवमी शताब्दी समारोह अमृत महोत्सव के रूप में मनाया। इस मौके पर भगवान महेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा की गयी। माहेश्वरी समाज, जयपुर के अध्यक्ष केदारमल भाला ने बताया कि संगठन की स्थापना के 100वां वर्ष होने के कारण सभी कार्यक्रम शताब्दी समारोह अमृत महोत्सव बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया।

महामंत्री मनोज मूंदड़ा तथा आयोजन के संयोजक विजय मोहता ने बताया कि यह शोभायात्रा विधाधर नगर में निकाली गयी। इसमें शिव बारात तथा समाज के 72 उमरावों से सुसज्जित संदेशप्रद झांकिया भी निकाली गयी। भगवान महेश की भव्य शोभा यात्रा माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, विद्याधर नगर से लवाजमें एवं बैंड बाजे के साथ विभिन्‍न झांकियों एवं भगवान महेश के रथ के साथ प्रारम्भ होकर विद्याधर नगर के विभिन्‍न मार्गों से होती हुई श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन उत्सव पहुंची, मार्ग में जयपुर के अनेक विशिष्टजनों द्वारा आरती की गयी व समाज बंधुओं द्वारा ठण्डाई एवं अल्पाहार से शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में समाज के भामाशाहो की ओर से दिए गए दान से कोष बनाया जाएगा। इससे समाज के असहाय तबके की हरसंभव मदद की जाएगी व युवाओं का रोजगार मुहैया कराया जायेगा। वर्तमान में 400 परिवारों को मासिक सहायता व कन्यादान सुविधा के साथ ही समाज की विधवा महिलाओं को पेंशन मुहैया करवाई जा रही है। माहेश्वरी समाज के प्रधान सम्पादक आशीष सोमानी ने बताया कि सामाजिक सरोकार, समाज बंधुओ के आर्थिक उत्थान,

 रोजगार तथा विवाह प्रकोष्ठ आदि सभी व्यवस्थाओं के अलावा आज माहेश्वरी समाज जयपुर का शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान है। प्री-प्राइमरी सहित समाज के दस स्कूलों में करीब 25000 विधार्थी अध्ययनरत है। समारोह में महेश सेवा कोष के प्रमुख दानदाताओं को सम्मानित किया गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां