डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी कार्यकारिणी ने बनवारी लाल बैरवा के अध्यक्ष पद का अनुमोदन किया

० आशा पटेल ० 
जयपुर,-डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक महेश नगर, जयपुर में प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सोसायटी के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के इस्तीफा देने के बाद अध्यक्ष पद को लेकर उत्पन्न हुए विवाद पर विस्तृत चर्चा हुई | चुने हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा द्वारा सलाहकार मंडल की सलाह पर अध्यक्ष पद पर कार्यग्रहण करने के निर्णय का प्रदेश कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया तथा  जसवंत सम्पतराम के अध्यक्ष पद पर कार्यग्रहण को अवैधानिक घोषित करते हुए निरस्त कर दिया है।

 बैठक में सोसायटी की केंद्रीय कार्यसमिति के पदाधिकारी/सदस्य, संरक्षक सदस्य, जिला अध्यक्ष, संभागीय सचिव, स्थाई आमंत्रित सदस्य व सोसायटी से सम्बंधित संस्थाओं के अध्यक्षों ने भाग लिया तथा प्रदेश कार्यकारिणी ने सोसायटी हित में सर्वसम्मति से चौदह प्रस्ताव पास किये गए। प्रदेश कार्यकारिणी ने तय किया है कि सोसायटी में वर्तमान गतिविधियों के संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी से मुलाकात करेगा और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराएगा तथा कुछ दिन पहले सोसायटी में हुई तोड़ फोड़ की घटना के खिलाफ पुलिस महानिदेशक व पुलिस आयुक्त से मिलकर घटना की गहराई से जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करेगा।

 बैठक में पूर्व अध्यक्ष हनुमान प्रसाद IAS Rtd., पूर्व अध्यक्ष पी सी हाड़िया IRS Rtd., पूर्व अध्यक्ष डॉ.भजन लाल रोलन, पूर्व महासचिव हरिनारायण बैरवा, व संरक्षक सदस्य आर पी सिंह IAS Rtd., श्रीराम चोरडिया IAS Rtd. बी एल नवल IAS Rtd. सत्यवीर सिंह IPS Rtd. अभिजीत कुमार IRS Rtd., खिलाडी लाल बैरवा संरक्षक सदस्य एवं पूर्व सांसद सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सोसायटी के कोषाध्यक्ष दयानन्द सक्करवाल ने बैठक का सञ्चालन करते हुए सोसायटी की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर