रुवा द्वारा हुआ मानसिक स्वास्थ्य पर टॉक शो

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान विश्वविद्यालय महिला संस्था रूवा द्वारा संचालित इंटर्नशिप ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत मेडिकल एवं हैल्थ प्रकोष्ठ ,रूवा द्वारा डॉ मालती गुप्ता, पूर्व विभागाध्यक्ष, प्लास्टिक सर्जरी, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवं कन्वेनर, रूवा, मेडिकल एवं हैल्थ प्रकोष्ठ, के निर्देशन में pucl तथा अन्य संस्थाओं के इन्टर्नस के लिए मानसिक स्वास्थ्य विषय के संदर्भ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।
सर्वप्रथम इन्टर्नस को आदर्श नगर स्थित सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के साइकियाट्रिक सेंटर की विजिट के लिए ले जाया गया। जहां प्रोफेसर डॉ ललित बत्रा, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट एवं प्रोफेसर डॉ गुंजन सोलंकी की टीम के सदस्यों ने एक साइकियाट्रिक केंद्र के संचालन, एवं विभिन्न गतिविधियों के विषय में जानकारी उपलब्ध करवाई।
 कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ अनामिका पापड़ीवाल शहर की प्रसिद्ध साइकोथैरेपिस्ट एवं काउन्सलर ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता विषय पर इन्टर्नस को संबोधित किया तथा उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। डॉ अनामिका ने बढ़ते हुए आत्महत्या के केसों पर चिंता जताते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता का मतलब उन कार्यों से है जिनका उद्देश्य व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करके सामाजिक कलंक को तोड़कर मानसिक स्वास्थ्य के लिए सही मॉडल तैयार करना है। 

मानसिक स्वास्थ्य के बारे में गलत धारणाओं के कारण अक्सर लोग चुप रह जाते है जिससे उन्हें समय पर मदद नहीं मिल पाती है। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के चार मुख्य लाभ है जिनमें लक्षणों को समझना और समय पर उपचार अपनी मानसिक स्थिति के बारे में खुलकर बात करने के लिए प्रोत्साहन माता-पिता, संबंधी, समाज, केयरटेकर को मानसिक रोगी के साथ देखभाल के बारे में समझाना और मानसिक तंदुरुस्ती को बढ़ावा देना है।

 कार्यक्रमों में डॉ मालती गुप्ता द्वारा रचित कविता पानी और आग एक अनूठा संगम पोस्टर मुख्य वक्ता, डॉ अनामिका द्वारा जारी किया गया एवं इस कविता पर आधारित रिफ 2023 एवं जिफ 2024 द्वारा अवार्ड पाया गया। जिससे इन्टर्नस ने कुछ नया सीख और जिसे उनके द्वारा बहुत सराहना मिली। कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग कविता श्रीवास्तव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, PUCL, प्रोफेसर डॉ ललित बत्रा, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, साइकाइट्री सेन्टर, प्रोफेसर गुंजन सोलंकी, साइकाइट्री विभाग, डॉ शशिलता पुरी,

 अध्य्क्ष रूवा, डॉ शशि उपाध्याय, सचिव, रूवा एवं इंटर्न ट्रेनिंग प्रोग्राम कोऑर्डीनेटर, दिव्या शर्मा, प्रोग्राम कोऑर्डीनेटर, मेडिकल एवं हैल्थ सेल, रूवा एवं प्रोफेसर प्रेरणा पुरी, कन्वेनर मास्क, अशोक नगर थाना, का रहा।प्रोफेसर डॉ मालती गुप्ता, पूर्व विभागाध्यक्ष, प्लास्टिक सर्जरी, सवाई मानसिंह मेडिकल कालेज, एवं कन्वेनर, मेडिकल एंड हैल्थ सेल रूवा का विशेष मार्गदर्शन रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर ने मनाया शताब्दी समारोह

कलाचर्चा ट्रस्ट,भोरूका ट्रस्ट व् कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में कलागुरू सुरेन्द्र पाल जोशी को दी कलांजलि

सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में कला शिविर व् प्रदर्शनी