बिफ़्फ़ मुंबई पाँचवें सीज़न में ओमपुरी फाउंडेशन के साथ मिलकर करेगा धमाल
मुंबई - बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का नया सीज़न एक बार फिर आरंभ हो चुका है। इस बार बिफ़्फ़ मुंबई का पाँचवाँ सीज़न ओमपुरी फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वधान मे संपन्न होगा। ओमपुरी फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मरहूम ओमपुरी की पत्नी नंदिता पुरी ने इसकी घोषणा मुंबई में हुए चौथे बिफ़्फ़ फेस्टिवल के मंच से की थी। बिफ़्फ़ फाउंडर और चेयरपर्सन प्रतिभा शर्मा ने बताया कि इस बार बिफ़्फ़ मुंबई ओमपुरी फाउंडेशन के साथ मिलकर फेस्टिवल करने जा रहा है जो अपने आप में एक बहुत बड़ा अचीवमेंट है। इसकी घोषणा मुंबई में संपन्न हुए चौथे फेस्टिवल में नंदिता पुरी द्वारा की जा चुकी है।
प्रतिभा शर्मा ने यह भी बताया अभी तक बिफ़्फ़ मुंबई के चार फेस्टिवल हो चुके हैं जो उम्मीद से बहुत अधिक सफल रहे हैं। इन चार सालों में फेस्टिवल में जिन ऊंचाइयों को छुआ है वह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि बेशक अन्य बड़े फेस्टिवल के मुकाबले हमारा फेस्टिवल नया है लेकिन जिस लगन और प्रतिभा के साथ वह आगे बढ़ रहा है वह दिन दूर नहीं जब इसका शुमार भी बड़े-बड़े फेस्टिवल में होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं और हर साल कुछ ना कुछ नया प्रयोग हमारे फेस्टिवल में होता रहता है।
प्रतिभा शर्मा ने फेस्टिवल की कामयाबी का श्रेय बिफ़्फ़ टीम को दिया जिसकी मेहनत और लगन की वजह से बिफ़्फ़ मुंबई निरंतर आगे बढ़ रहा है। बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल लगातार अपने 4 सालों से नई फिल्म जगत से जुड़े नए लोगों और नए कलाकारों को अवसर प्रदान कर रहा है। बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्टर डायरेक्टर यशपाल शर्मा इसके आइकॉन फेस हैं। इस बार इसका पाँचवाँ आयोजन भी मुंबई में होने जा रहा है।
टिप्पणियाँ