डेस्टिनेशन वेडिंग्स के साथ फैशन-एंटरटेनमेंट बढ़ाने पर फोकस

० आशा पटेल ० 
जयपुर। इवेंट मैनेजर्स डे के मौके पर आयोजित किए गए इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉनक्लेव का  हुआ समापन ।  विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों ने वेडिंग डेस्टिनेशंस के प्रमोशन, फिल्म, फैशन एंड एंटरटेनमेंट के माध्यम से देश में पर्यटन विकास की संभावनाएं तलाशी। यहां वेडवाह लाइफस्टाइल एक्जीबिशन में भी लोगों ने विभिन्न स्टाल्स पर विजिट कर नई वेडिंग लोकेशंस और सुविधाओं की जानकारी ली।
इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉनक्लेव के आयोजक इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने बताया कि प्रातःकालीन सत्र "द प्रेसिडेंट टॉक" में फोरम के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी, सुमन रैना, महावीर प्रसाद शर्मा सहित अन्य विशेषज्ञों ने राजस्थान में इवेंट मैनेजमेंट के भविष्य का प्रारूप पेश किया। "एंटरटेनमेंट, फैशन एंड स्टाइल इन इंडियन वेडिंग्स" सेशन में बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप, फैशन डिजाइनर पूजा मोटवानी और फोरम सेक्रेटरी अजय चौहान के बीच संवाद हुआ, जिसमें उन्होंने भारतीय विवाह समारोहों में फैशन और स्टाइल के साथ ही मनोरंजन के बदलते स्वरूपों पर चर्चा की।

 पैनल डिस्कशन "वेडिंग स्टोरीज एट पैलेसेज" में सीनियर वेडिंग प्लानर रितुराज खन्ना, फेयरमोंट जयपुर के जनरल मैनेजर रजत सेठी, रामबाग पैलेस के जीएम अशोक राठौर ने राजस्थान की ऐतिहासिक शादियों पर प्रकाश डाला। "अनलॉकिंग द मैजिक एक्रॉस द बॉर्डर्स" सेशन में नेपाल से आई हेना गुरुंग, निवा प्रसन्न और बशिष्ठ ने नेपाल और लद्दाख क्षेत्र में प्री वेडिंग शूट लोकेशंस पर जानकारी साझा की। "सिग्निफिकेंस ऑफ वेडिंग वेन्यू वास्तु" सेशन में एस्ट्रोलॉजर मेघा शर्मा ने कलर थैरेपी के साथ ही विवाह स्थल के वास्तु और उनके प्रभावों पर विस्तार से जानकारी साझा की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

24 फरवरी को राजस्थान राज्य के विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स द्वारा जयपुर में प्रदर्शन किया जाएगा

ऑल राज वित्त पोषित विवि पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार की उपेक्षा के खिलाफ खोला मोर्चा

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

जय नारायण व्यास वि वि के पेंशनर्स ने की राज्यपाल से गुहार

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त