एमसीयू के समाचार पत्र 'माध्यम' का हुआ विमोचन
0 योगेश भट्ट ०
रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर में प्रायोगिक समाचार पत्र 'माध्यम' का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बतौर वरिष्ठ पत्रकार और संपादक प्रदीप कुमार ने प्रायोगिक समाचार पत्र 'माध्यम' का विमोचन करते हुए कहा कि आज की पत्रकारिता काफी जटिल हो गई है जिसका प्रमुख कारण गैर अनुभवी लोगों की मौजूदगी है अनुभवहीन पत्रकारों ने पत्रकारिता को दिशाहीन कर दिया है। यह सत्य है कि पत्रकार के पास काफी चुनौतिया रहती हैं बावजूद इसके वह समाजसेवा के लिए संघर्ष कर रहा है। वर्तमान में राजनीति और जर्नलिज्म का कोई पैमाना नहीं है इसलिए नैतिक पत्रकारिता का पतन हो रहा है। साथ ही उन्होंने बेहतर शिक्षा एवं प्रबंधन पर अकादमिक प्रभारी डॉ. सूर्य प्रकाश को बधाई देते हुए कहा कि डॉ सूर्य प्रकाश काफी अनुभवी और वरिष्ठ हैं निश्चित ही इसका लाभ इस परिसर के विद्यार्थियों को मिलेगा। अकादमिक प्रभारी डॉ सूर्य प्रकाश ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के प्रयास की तारीफ करते हुए उन्होंने वर्तमान में मीडिया हो रहे नवाचारों को जानने और सीखने हेतु सदैव तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया।
माध्यम सामाचार का यह अंक विश्वविद्यालय में आयोजित हुए सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम प्रतिभा 2024 पर आधारित है। जिसे एमए पत्रकारिता के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मीडिया शिक्षक कपिल देव प्रजापति के मार्गदर्शन में तैयार किया है। इस प्रायोगिक समाचार पत्र को बारकोड से स्कैन कर ई-पेपर के रूप में पढा जा सकता है। इस कार्यक्रम में डॉ विनोद दुबे, हर्ष तोमर, नीरज तिवारी सहित एमए-जर्नलिज्म द्वितीय सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कपिल देव प्रजापति ने किया।
माध्यम सामाचार का यह अंक विश्वविद्यालय में आयोजित हुए सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम प्रतिभा 2024 पर आधारित है। जिसे एमए पत्रकारिता के द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने मीडिया शिक्षक कपिल देव प्रजापति के मार्गदर्शन में तैयार किया है। इस प्रायोगिक समाचार पत्र को बारकोड से स्कैन कर ई-पेपर के रूप में पढा जा सकता है। इस कार्यक्रम में डॉ विनोद दुबे, हर्ष तोमर, नीरज तिवारी सहित एमए-जर्नलिज्म द्वितीय सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कपिल देव प्रजापति ने किया।
टिप्पणियाँ