महिलाओं को सशक्त बनाना सौफ़िया का मक़सद : डॉक्टर इन्दु प्रकाश
० इरफ़ान राही ०
नई दिल्ली-सोफिया एजुकेशनल एण्ड वैलफेयर सोसायटी एन.जी.ओ. के 20वें वार्षिक समारोह "उरूज" दिल्ली स्थित होटल 'दा ललित क्रिस्टल बॉलरूम' मे ललित होटल व केशव सूरी फाउंडेशन के सहयोग से मनाया गया। जिसमें सौफिया संस्था के 20 वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अज़ीम-उल-हक़ आई ए एस रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी
नई दिल्ली-सोफिया एजुकेशनल एण्ड वैलफेयर सोसायटी एन.जी.ओ. के 20वें वार्षिक समारोह "उरूज" दिल्ली स्थित होटल 'दा ललित क्रिस्टल बॉलरूम' मे ललित होटल व केशव सूरी फाउंडेशन के सहयोग से मनाया गया। जिसमें सौफिया संस्था के 20 वर्षों की उपलब्धियों को साझा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अज़ीम-उल-हक़ आई ए एस रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी
डॉ० इन्दू प्रकाश सिंह, विवेक शुक्ला सी ई ओ दि ललित होटल, मुकेश यादव (डायरेक्टर शिक्षा विभाग), फिरदोस खान (सदस्य, दिल्ली महिला आयोग), मुथूट फाईनेन्स से राकेश मेहरा, वेद प्रकाश एसीपी. क्राइम ब्रान्च), हमदर्द नेशनल फाउन्डेशन से जावेद नसीम, तिहाड़ जेल दिल्ली के डिप्टी सुप्रीटेन्डेंट देवेन्द्र कुमार उपाध्याय व राकेश शर्मा रहे। इस अवसर पर सौफिया डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रसारण किया गया, जिसमें 20 वर्षों में किए गए कार्यों को दर्शाया गया।
मंज़िल माईस्टिक्स बैण्ड ग्रुप के कलाकारों ने संगीत के साथ अपने स्वरों से सभी को आकर्षित किया। सीएसआर व सरकारी विभाग़ो को उरूज अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। सौफिया एन.जी.ओ. की तरफ से अन्य गैर सरकारी संगठनों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सौफिया टीम के सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन दृष्टि गुप्ता ने किया। सभी आमंत्रित आगंतुकों को सौफिया की तरफ से कैट लॉग, तुगरा व सौफिया से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की गई।मुख्य अतिथि अज़ीमुल हक़ ने कहा कि मैं सौफिया के कामों के बारे में उत्तर पूर्वी ज़िले में 2013-14 से जानता हूं तब सौफिया का काम सीमित हुआ करता था, लेकिन आज सौफिया हज़ारों युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देकर उनको रोज़गार के साथ जोड़ रही है और समाज के सबसे निचले तबके को सरकार की स्कीमों से जोड़कर मुख्य धारा में ला रही है। आज सौफिया का काम उत्तर पूर्वी ज़िले के अलावा दिल्ली के अलग-अलग ज़िलों में फैल रहा है और हज़ारों लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। सौफिया द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्य सराहनीय हैं, जिसके लिए सुहैल सैफी व उनकी टीम बधाई की पात्र हैं। सौफिया इसी तरह अपनी गतिविधियों को जारी रखते हुए समाज को लाभान्वित करती रहे।
विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी डॉ० इन्दू प्रकाश सिंह ने कहा कि सौफिया सेन्ट्रल दिल्ली में 25 रैन बसेरे चलाती है और शहर की बेघरों की आधी आबादी यहाँ रहती है। उनके साथ सौफिया का काम करना अति सराहनीय है। इनके सेवाओं के बारे में जितना बताया जाए कम है। अभी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में बेघर बच्चों के सुन्दर नाटक की प्रस्तुति की जो सराहनीय काम है। उन्होंने आगे बताय कि सौफिया एन.जी.ओ. ने अपनी मेहनत और ईमानदारी के बल पर दिल्ली में अलग पहचान बनाई है और मैं आशा करता हूं कि सौफिया एन.जी.ओ. निकट भविष्य में नित नई ऊँचाइयों को छुएगी।सौफिया संस्था के चैयरमेन सुहैल सैफी ने अपनी 20 वर्ष की उपलब्धि व कामयाबी का श्रेय अपनी टीम एवं अपने वरिष्ठ जनों को देते हुए कहा कि अभी तो सौफिया को बहुत आगे जाना है। उन्होंने "द ललित होटल" के मालिक केशव सूरी और सी.ई.ओ विवेक शुक्ला एवं सभी सहयोगियों का आभार किया। इस अवसर पर अन्य एन.जी.ओ. के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के अलावा शहर के गणमान्य लोग, मीडिया जगत, शासन, प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सौफिया से चैयरमेन सुहेल सैफी, समाज सेवी डॉ० इन्दू प्रकाश सिंह एवं मुख्य अतिथि अजीमुल हक आईएएस द्वारा साक्षी संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मौ० जुबैर खान, सलमा फ्रांसिस (अध्यक्षा, विजन फॉर ओसिस वेवूज़ सोसायटी , डॉ० सम्पा बनर्जी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर - द सेव, अवधेश यादव (सचिव एसपीआईडी , प्रेम प्रकाश आसरा (संस्थापक / सीईओ) सम्पर्क साथी फाउण्डेशन, कपिल कुमार अग्रवाल (संस्थापक / सीईओ, विक्लांग सहारा समिति दिल्ली), श्रीमती रीना बनर्जी (सचिव, नवसृष्टि), अमित मिश्रा (चीफ फंक्शनरी) सरस्वती एजुकेशनल सोसायटी, सुरेन्द्र गिरि (मुख्य सैक्रेटरी जनरल- शेप इंडिया, सरफ़राज़ व शहाना (आदि संस्था) डॉक्टर जियाउद्दीन अहमद, अलहिकमा फाउण्डेशन रिजवान परवेज़, अश्विन वाधवा, श्रेया वाधवा, राधिका चन्द्रशेखर, लोकेश जैन, अन्जू गोयल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निधि जालान (डायरेक्टर प्रोजेक्ट मौका), प्रोजेक्ट मैनेजर सुभाषिनी रतन, एम.आर. शमशाद (वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट), फिरोज़ इकबाल (अधिवक्ता, दिल्ली हाई कोर्ट), निबरास सैफी (अधिवक्ता, हरियाणा एस एल एस ए, जमील अहमद सैफी (डायरेक्टर, सौफिया पैरामेडिकल), सलीम सैफी सीईओ, न्यूज़ वायरस देहरादून, खुर्शीद आलम (रेडियो जॉकी), डॉ० सीमा आबिद, मास्टर शेर मुहम्मद, मास्टर अलीशेर सैफी, सलीम अहमद सैफी, राशिद सैफी (सी.ए.), साबिर अली सैफी, अफसर अली एक्स डीजीएम एमटीएनएल, हाजी के.के. नफीस सैफी (वरिष्ठ प्रबन्धक),
डॉ. इसहाक अली 'सुन्दर' (संचार प्रबन्धक), इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी - एडीटर इन चीफ टी एफ़ आई उर्दू, श्याम सिंह, रविकान्त मिश्रा, रहीसुद्दीन सैफी, फुरकान सैफी, मौ० नासिर, शमशाद अख़्तर सैफी, नासिर हुसैन सैफी, हाजी कमरुद्दीन सैफी, इकबाल अहमद सैफी, शान मुहम्मद सैफी, मेहरुद्दीन सैफी, खालिद सैफुल्लाह, अमरीन खान, रियाज़ सैफी, हाजी रजनीश सैफी, इंजिनियर साजिद सैफी,शाहनवाज सैफी, मोहम्मद उमर सैफी, फारुक सैफी, मुस्लिम सैफी संपादक निष्पक्ष पोस्ट, नदीम सिद्दीकी, रिहान सैफी, मन्नान सैफी, एजाज़ सादिक, मुहम्मद तकी, सलीम अहमद सैफी (टावर वाले), सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ