दिल्ली राज नगर में पानी का भारी संकट कांग्रेस नेताओं समेत स्थानीय लोगों का मटका फोड़ प्रदर्शन

० आरिफ जमाल ०
नयी दिल्ली : दिल्ली भर में पानी की भारी किल्लत चल रही है।। इस पानी की समस्या को लेकर दिल्ली की अनेक कालोनियोँ में लाखों लोगों के लिए रोजाना की जरुरत का साफ पानी मिलना दूभर हो गया है।। दिल्ली में पानी की भारी समस्या को लेकर दिल्ली के कांग्रेस पार्टी के नेता,कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोगों का पानी की मांग को लेकर दिल्ली भर में जगह जगह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,इसी कड़ी में दिल्ली के बिजवासन विधानसभा के अंतर्गत आने वाले राज नगर पार्ट 2 के लोगों और कांग्रेस के नेता,कार्यकर्ता साथ ही राज नगर के निवासियों ने पानी की मांग करते हुए द्वारका सेक्टर 7 के शुक्र बाज़ार के चौक पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार से साफ पानी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया साथ ही शुक्र बाज़ार चौक पर घड़े फोड़ कर अपना गुस्सा जाहिर किया।।
इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के नेताओं में रेखा यादव,पूर्व निगम प्रत्याशी,राज नगर पार्ट 2,वार्ड नंबर 134 डीपीसीसी डेलीगेट और डीपीसीसी महासचिव। राजेन्द्र कुमार,RWA महासचिव। प्रवीण राणा ,पूर्व विधायक बिजवासन विधानसभा । विपिन दूबे ,ब्लाक अध्यक्ष ,राज नगर वार्ड 134। योगेश कश्यप ,डीपीसीसी डेलीगेट्स। रामपाल वत्स,बैनी प्रसाद गुप्ता,सीएस जीना ,राकेश राजपूत,जीवन कुमार समेत राज नगर के लोगों की काफी संख्या थी।
रेखा यादव,पूर्व निगम प्रत्याशी,राज नगर पार्ट 2,वार्ड नंबर 134 ने कहा कि राज नगर में पानी की समस्या सालों पुरानी है। जिसका समाधान दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार नहीं कर रही है। प्रवीण राणा ,पूर्व विधायक बिजवासन विधानसभा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ,पंजाब , हरियाणा से पर्याप्त मात्रा में दिल्ली को पानी दिया जा रहा है फिर भी दिल्ली वाले पानी की समस्या से जूझ रहे हैं , दिल्ली सरकार और टेंकर माफिया की मिलीभगत से दिल्ली के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पद रहा है।

विपिन दूबे ,ब्लाक अध्यक्ष ,राज नगर वार्ड 134 ने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी वाली केजरीवाल सरकार हर जगह फ़ैल है ,दिल्ली में पानी की समस्या सालों पुरानी है लेकिन केजरीवाल सरकार इस को हल नहीं करना चाहती। आने वाले दिल्ली विधान सभा के चुनावों में दिल्ली की जनता इस केजरीवाल सरकार को अच्छा सबक सिखाएगी. दिल्ली से केजरीवाल सरकार का जाना तय है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर ने मनाया शताब्दी समारोह

डीपीएस स्कूल,द्वारका द्वारा नियम/कानूनों को ठेगा दिखाते हुए फिर फीस वसूली के लिए काटे 26 छात्रों के नाम

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने समझा नोसेना के सामरिक महत्व को