वर्ल्ड सिटीज समिट सिंगापुर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी महापौर डाॅ. सौम्या
० आशा पटेल ०
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर 2 से 4 जून तक सिंगापुर में आयोजित होने वाले वल्र्ड सिटीज समिट 2024 में भाग लेगी। डाॅ. सौम्या को इस समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसमें इस वैष्विक मंच पर शहरी विकास, स्मार्ट सिटी, जयपुर शहर की विरासत, धरोहर, सांस्कृतिक परम्पराओं के बारे में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है | वल्र्ड सिटीज समिट का यह 9वां संस्करण है। जिसमें विश्व के 250 से भी अधिक शहरों के महापौर, उद्योगपति, अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाऐं भाग लेती रही है।
जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर 2 से 4 जून तक सिंगापुर में आयोजित होने वाले वल्र्ड सिटीज समिट 2024 में भाग लेगी। डाॅ. सौम्या को इस समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसमें इस वैष्विक मंच पर शहरी विकास, स्मार्ट सिटी, जयपुर शहर की विरासत, धरोहर, सांस्कृतिक परम्पराओं के बारे में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है | वल्र्ड सिटीज समिट का यह 9वां संस्करण है। जिसमें विश्व के 250 से भी अधिक शहरों के महापौर, उद्योगपति, अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाऐं भाग लेती रही है।
इस समिट की थीम Liveable and Sustainable cities : Rejuvenate, Reinvent, Reinagine रखी गई है। जिसके अन्तर्गत वैश्विक मंच पर विषय-विशेषज्ञों द्वारा भाग लिया जायेगा। इस समिट में भूटान, कतर, मस्कट, मलेशिया, केन्या, सिंगापुर, जर्काता, कैनबरा, फिलिपिन्स, बैकॉक, संघाई, साउथ अफ्रीका सहित विभिन्न देशों के महापौर, सीईओ प्रतिनिधि मौजूद रहेगे। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह सम्मेलन हर 2 साल के अन्तराल में आयोजित होता है जिसमें भविष्य में शहरी क्षेत्रों में जीवन को बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श किया जाता है।
टिप्पणियाँ