डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मोहल्ला Child Library में मनाया गया National Reading Day

० संवाददाता द्वारा ० 
औरंगाबाद .भारत में 19 जून को पीएन पैनिकर की याद मे नेशनल रीडिंग डे के तौर पर मनाया जाता है. पी एन पैनिकर जिन्हें भारत में पुस्तकालय आंदोलन के जनक के रूप में याद किया जाता है. रीड एंड लीड फाउंडेशन औरंगाबाद के अध्यक्ष मिर्जा अब्दुल कय्युम नदवी ने कहा कि पैनिकर ने अपने जीवन में केरल राज्य के सैकड़ों गांव मे लाईब्रेरीयां शुरू की थी इसलिए उन्हें भारत में पुस्तकालय आंदोलन का जनक कहा जाता है. इन के इस कार्य को औरंगाबाद इकरा उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा मरयम मिर्जा आगे बढ़ा रही है उसने अपने शहर औरंगाबाद में एक वर्ष में 25 मोहल्लों मे बच्चों के लिए मोहल्ला बालवाचनालय शुरू किए है ..
मरियम मिर्जा पी एन पैनिकर को अपना आदर्श मानती है और वह चाहती है कि शहर के हर वार्ड में बालवाचनालय हो.. औरंगाबाद शहर में 35 बालवाचनालय चल रहे हैं.. जहां 5 से 6 हजार बच्चे किताबों का लाभ उठा रहे हैं... बायजीपुरा स्थिति अल-हुदा उर्दू हायस्कूल बायजीपुरा गल्ली नंबर 20 के छात्रों ने मरियम की पहली लाइब्रेरी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मे आ कर किताबों का पठन किया फाऊँडेशन की और से इन्हें मराठी, हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी की किताबें दी गई .. गत तीन वर्षों से मरियम की मोहल्ला लाईब्रेरीयों मे राष्ट्रीय पठन दिन मनाया जाता है.. 
मुख्याध्यापिका शेख नर्गिस ने कहा कि आज का दिन बडा महत्वपूर्ण है जो पुस्तकालय आंदोलन के जनक पी एन पैनिकर की याद में मनाया जाता है उन्होंने यह भी कहा कि मरियम मिर्जा मोहल्ला लाईब्रेरी अभियान भी एक आंदोलन है जो औरंगाबाद से शुरू हुआ है खास बात यह है कि वह एक लड़की ने शुरू किया है.. एपीजे अब्दुल कलाम मोहल्ला वाचनालय ने हमारे स्कूल की छात्राओं ने लाईब्रेरी से पढ़ने के लिए किताबें प्राप्त की ..

फाउंडेशन के अध्यक्ष मिर्जा अब्दुल कय्युम नदवी ने कहा कि तीन दिन तक (19-21जुन) शहर की सभी 36 लाईब्रेरीयां मे यह दिवस मनाया जाएगा और सदस्यों को किताबें गिफ्ट मे दी जाएगी. कार्यक्रम को यशस्वी बनाने मे सय्यदा नसरीन कादरी (शिक्षिका) शमीम सहर (शिक्षिका) मिर्जा अबुल हसन अली, निशात तरन्नुम, मरियम मिर्जा ने अपना योगदान दिया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

श्री माहेश्वरी समाज जयपुर ने मनाया शताब्दी समारोह

कलाचर्चा ट्रस्ट,भोरूका ट्रस्ट व् कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में कलागुरू सुरेन्द्र पाल जोशी को दी कलांजलि

सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में कला शिविर व् प्रदर्शनी