वित्‍त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में पेश किया 5 साल का विजन-सुरेश अग्रवाल

० आशा पटेल ० 
जयपुर - उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश किया। इस बजट के लिए फोर्टी की ओर से अग्रवाल पीजी कॉलेज सभागार में विशेष इंतजाम किए गए। यहां बजट भाषण के सीधे प्रसारण के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई । प्रदेश के सभी प्रमुख उद्योग और व्‍यापारिक सेक्‍टर के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसमें फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, पूर्व अध्‍यक्ष आत्‍माराम गुप्‍ता, कार्यकारी अध्‍यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल, मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल ,गिरधारी लाल खंडेलवाल, वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष जगदीश सोमानी, उपाध्यक्ष चानणमल अग्रवाल , अजय अग्रवाल, सुरेश सैनी, सीए डॉ अभिषेक शर्मा
सचिव बने चंद जैन, एक्‍सपो चेयरमैन प्रशांत शर्मा, वुमन विंग अध्‍यक्ष डॉ अलका गौड़, महासचिव ललिता कुच्छल, उपाध्यक्ष पूजा रस्तोगी, सदस्‍य सोनिया बड़ाया शामिल हुए। सुरेश अग्रवाल ने कहा कि बजट में फोर्टी की ओर से दिए गए 80 प्रतिशत सुझावों को सरकार ने अपने बजट प्रावधानों में समाहित किया है। वित्‍त मंत्री दिया कुमारी ने 5 साल के विजन को लेकर बजट पेश किया है। राजस्‍थान में औद्योगिक और व्यापार प्रोत्साहन के लिए रिप्‍स 2024 के साथ 5 नई नीतियों की घोषणा का स्वागत योग्‍य है। 
इसके साथ वेट ओर माइनिंग जैसे 5 विभागों में एमनेस्‍टी स्‍कीम की घोषणा भी सराहनीय है। पूर्व अध्‍यक्ष आत्माराम गुप्‍ता ने कहा कि प्रॉपर्टी पर स्‍टाम्‍प ड्यूटी कम करने से रियल एस्‍टेट सेक्‍टर को फायदा मिलेगा। कार्यकारी अध्‍यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल का कहना है कि रीको औद्योगिक क्षेत्र के करीब 1 किलोमीटर तक भू रूपांतरण के लिए रीको की अनुमति की आवश्यकता नहीं होने से औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल ने कहा कि जयपुर में 2 सौ करोड की लागत से अमृत ग्लोबल टेक्नोलॉजी और एप्लीकेशन सेंटर एक बेहतरीन बजट घोषणा है।

 मुख्‍य सचिव गिरधारी खंडेलवाल ने प्रदेश में क्‍लस्‍टर बेस्‍ड उद्योग प्रोत्साहन के लिए 7 इंडस्ट्रियल पार्क और हब राजस्‍थान के विकास को नई दिशा देंगे। चानणमल अग्रवाल ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर से सम्बन्धित कोई नहीं होने से निराशा है। डॉ अलका गौड़ ने कहा कि बजट में वित्‍त और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने बजट में टूरिज्म प्रमोशन के लिए कई प्रावधान किए हैं। नई पर्यटन नीति के साथ राजस्‍थान पर्यटन विकास बोर्ड के गठन की घोषणा स्‍वागत योग्‍य है।

 महासचिव ललिता कुच्‍छल का कहना है कि बजट में महिला वित्‍त मंत्री ने विशेष रूप से महिलाओं के लिए घोषणा नहीं की लेकिन जयपुर में पीएम यूनिटी मॉल और राजस्‍थान मंडपम जयपुर को बजट की सौगात माना जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत