पर्यावरण को बचाने के लिए दिल्ली देहात लगाएगा पेड़ : चौ सुरेन्द्र सोलंकी

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - पालम 360 के द्वारा पर्यावरण बचाओ संकल्प के तहत पोचनपुर गाँव में सैकड़ों पौधे लगाए गए जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँऔर युवा मौजूद रहे / पिछले दिनों पालम 360 खाप ने पर्यावरण को बचाने के लिए एक मुहिम चलायी थी जिसमें दिल्ली के प्रत्येक 360 गांवों में ज़्यादा से ज़्यादा पोधें लगाने का संकल्प लिया गया था उसी कड़ी मेंआज पोचनपुर गाँव में राधा स्वामी सत्संग के पीछे वाले पार्क में ग्रामीणों के साथ मिलकर चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी प्रधान पालम 360 ने सैकड़ों पोधें लगाय चौधरी सोलंकी ने बताया जिस तरीक़े से दिल्ली के अंदर प्रदूषण बढ़ता जा रहा है
और हीटवेव के कारण अब की बार 53 डिग्री तक तापमान पहुँच गया इसको देखते हुए ग्रामीणों को आगे आकर पर्यावरण को बचाने के लिए कार्य करना पड़ेगा अन्यथा दिल्ली में रहने लायक माहौल नहीं बचेगा उन्होंने बताया कि दिल्ली के प्रत्येक 360 गांवों के लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे और पर्यावरण को बचाने के लिए दिल्ली के प्रत्येक नागरिक इस मुहिम से जुड़ेगा / कार्यक्रम मे मौजूद रहने वालो मे समाजसेवी श्रीमती राजबाला,चौ कँवर सिंह प्रधान ,करमबीर सहरावत (टायसन) चौ मुकेश प्रधान,देवेंद्र ,ऋषिराज, दालचंद,भीम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत