हरेला पर्व के अवसर पर सीआईआई-यूकॉस्ट का पर्यावरण शिखर सम्मेलन

०. योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - हमारी संस्कृति हमें धरती माता, जल, वायु और पर्यावरण का सम्मान करना सिखाती है, यह बात सीआईआई उत्तराखंड राज्य परिषद के पूर्व अध्यक्ष और एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने हरेला के अवसर पर आयोजित सीआईआई यूकॉस्ट 14वें पर्यावरण शिखर सम्मेलन में बोलते हुए कही। उन्होंने नीति आयोग SDG इंडेक्स में उत्तराखंड को शीर्ष स्थान प्राप्त होने पर राज्य सरकार को बधाई दी। 

डॉ. धस्माना ने एसआरएचयू द्वारा की गई कई अनुकरणीय पहलों पर प्रकाश डाला, जिनमें जल संचयन, छत पर सौर स्थापना, ऊर्जा-बचत जनरेटर और हरित संचयन सीवेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) शामिल हैं। उन्होंने साझा किया कि इन पहलों से न केवल वित्तीय लाभ मिलता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलता है।

सीआईआई उत्तराखंड राज्य परिषद के अध्यक्ष और एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक कनिष्क जैन ने कहा, "हमारा लक्ष्य उत्तराखंड में एक स्थायी व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है।" उन्होंने बताया कि स्थिरता और पर्यावरण पर सीआईआई उत्तराखंड पैनल ऊर्जा पर केंद्रित है। दक्षता, अपशिष्ट प्रबंधन और नवीकरणीय ऊर्जा। पैनल स्थायी रणनीतियों को विकसित करने के लिए स्थानीय उद्योगों के साथ सहयोग करता है जो कार्बन फुटप्रिंट और पर्यावरणीय प्रभाव को कम करते हैं, जिससे पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं के माध्यम से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलता है।

आईटीसी लिमिटेड की पैकेजिंग और प्रिंटिंग यूनिट के प्लांट मैनेजर विपुल अरोड़ा ने व्यक्तिगत जलवायु कार्रवाई के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "यदि आप दुनिया को बदलना चाहते हैं, तो अपने आप से शुरुआत करें। जिम्मेदार व्यक्तिगत जलवायु कार्रवाई हमारे सामूहिक भविष्य की सुरक्षा की कुंजी है।" श्री अरोड़ा ने स्थिरता के प्रति आईटीसी की लंबे समय से चली आ रही प्रतिबद्धता, 19 वर्षों तक कार्बन पॉजिटिव, 22 वर्षों तक जल पॉजिटिव और 17 वर्षों तक ठोस अपशिष्ट रीसाइक्लिंग सकारात्मक रहने का भी उल्लेख किया।

शिखर सम्मेलन की अगुवाई में, वृक्षारोपण अभियान के साथ-साथ विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों के लिए पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। शिखर सम्मेलन के दौरान पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी