संकल्प फाउंडेशन ने नारदपुरा स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग और अन्य सामान भेंट किए

० आशा पटेल ० 
जयपुर । संकल्प फाउंडेशन द्वारा महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय नारदपुरा, जमवारामगढ़ में स्कूल के सभी छात्र छात्राओं को स्कूल बैग,एक दर्जन कोपी, ड्राइंग बाक्स, बाल पेन, पेंसिल,रबर तथा शार्पनर भेंट किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल माया मीणा द्वारा आगंतुकों चन्द्र शेखर दुबे, संजय शांडिल्य, सरपंच  राजेन्द्र बुनकर, एडवोकेट मीनार्क जैन, शिबु अब्राहम, समाज सेवी  तेजवीर सिंह, नवनीत दुबे, विश्वदीप सिंह, समाज सेवी  बाबूलाल मीणा एवम चन्द्र कांता का तिलक लगाकर तथा स्कूल स्टाफ द्बारा साफा पहनाकर राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया गया ।
स्कूल के बच्चों की सेवा का अवसर प्रदान किए जाने हेतु संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष दुबे द्बारा स्कूल स्टाफ विशेषत  मदन शर्मा का आभार प्रकट किया गया।  संजय शांडिल्य, सरपंच बुनकर, एडवोकेट मीनार्क जैन, शिबू अब्राहम, बाबूलाल मीणा, तेजवीर सिंह, विश्वदीप सिंह तथा नवनीत द्बारा भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। अन्त में  मदन शर्मा द्बारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत