ब्रजभाषा में लिखित महाभारत कथा का विमोचन

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ब्रजभाषा के साहित्यकार गोपाल गुप्ता की लिखित पुस्तक महाभारत कथा भाग द्वितीय जो कि जयपुर पल्स प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है का विमोचन किया । इस पुस्तक में समस्त महाभारत कथा को मात्र 90 पृष्ठों में विवेचित किया गया है। कथा में कोई प्रसंग छूटा नही हैं। इसके अलावा पुस्तक में गीता का सार एवं उद्धव गीता का भी सम्पूर्ण वर्णन किया गया हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भरतपुर के 291 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में लोहागढ़ विकास परिषद द्वारा प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया । स्मारिका की थीम भरतपुर जिला शासन - प्रशासन, मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री रखी गई है। स्मारिका में केंद्र एवं राज्य में मंत्री रहे राजनेताओं सहित उच्च न्यायालय सेना ,पुलिस, प्रशासन, वन एवं विदेश सेवा में उच्च पदों पर रहे जिले के निवासियों का संक्षिप्त परिचय संकलित है। ऐतिहासिक खानवा युद्ध के प्रतिशोध में बीकानेर का राती घाटी युद्ध, श्री राम मंदिर एवं बंसी पहाड़पुर के पत्थर संपदा का अंगूठा इतिहास, डॉक्टर रांगेय राघव के साहित्य सृजन, पी के सी ई आर सी पी परियोजना इत्यादि आलेखों का स्मारिका में समावेश है।

इस अवसर पर परिषद् के अध्यक्ष पत्रकार गुलाब बत्रा, महासचिव डॉ. प्रदीप चतुर्वेदी , कोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, संपादन कर्ता डॉक्टर लोकेश शर्मा , rcdf के मार्केटिंग मैनेजर विनोद गेरा एवं परिषद के हरेंद्र चीमा,राजेंद्र राज , जगदीश गुप्ता उपस्थित थे । स्मारिका के प्रबंध संपादक गोपाल गुप्ता ने बताया कि परिषद के संरक्षक एवं शिक्षाविद डॉक्टर दाऊ दयाल गुप्ता की स्मृति के संपन्न चित्र कला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में तृतीय विजेता अनुष्का अग्रवाल तथा जूनियर वर्ग में जिया शर्मा ने यह चित्र बनाया था।
मुख्यमंत्री पद और भरतपुर के संदर्भ में जगन्नाथ पहाड़िया एवं भजनलाल शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित किया गया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी