मुथूट फाइनेंस CSR ने रेन बसेरों का दौरा किया और डेजर्ट कूलर दान किये


० इरफ़ान राही ० 
नयी दिल्ली - सोफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी दिल्ली सरकार के साथ मिलकर रेन बसेरा चलाती है जो सेंट्रल दिल्ली के इलाके में 25 रेन बसेरे जिनमें सोने वालों की तादाद करीब 2350 है इनमें तीन रेन बसेरा ऐसे हैं जिनको रिकवरी शेल्टर कहा जाता है उसमें एक रिकवरी आश्रय महिलाओं का है जिसमें करीब 61 महिलाएं रहती हैं, उसमे ज्यादातार महिला दिमागी रूप से बीमार है, जिन का इलाज इहबास अस्पताल में चलता है और सोफिया की टीम नियमित रूप से उनके साथ काम करती है, 

उनके साथ और दो ऐसे रेन बसेरे हैं जिनमें टी बी के मरीज और आर्थोपेडिक मरीज जो एक्सीडेंट होकर अस्पताल से इलाज करा कर सोफिया के रेन बसेरा में आ जाते हैं जिनकी सोफिया की टीम देखभाल करती है और उनको हर संभव मदद करती है ज्यादा गर्मी होने की वजह से मुथूट फाइनेंस CSR विभाग के अधिकारियों ने रेन बसेरों का दौरा किया और वहां कूलर की कमी होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए मुथूट फाइनेंस सीएसआर मैनेजर दिलीप कुमार ने रेन बसेरा में 10 अच्छी कंपनी के डेजर्ट कूलर दान किये हैं 

एक महिला निवासी का कहना है अब कूलर के आ जाने से हमे बहुत अच्छा लग रहा है और हम अब रात में कपड़ा लेकर सोना पड़ता है मुथूट फाइनेंस का और सोफिया का धन्यवाद करते हैं दिलीप कुमार ने कहा कि सोफिया जैसी संस्था के साथ काम करना हमें बहुत ही अच्छा लगा और हम उनकी लगातार इसी तरह से मदद करते रहेंगे जब जब वह रैन बसेरों के लिए या अलग ऐसे असहाय लोगों के लिए कुछ भी सामान देने की बात करेंगे उनकी जिंदगी को चलाने के लिए कुछ भी ऐसी चीजों की जरूरत होगी उनको कुछ काम शुरू करना हो या उनको कुछ विकलांग लोगो के सामान देने की बात हो 

वह सब हम सोफिया के साथ मिलकर लगातार करेंगे और लोगों को फायदा पहुँचायेंगे मुथूट फाइनेंस का हमेशा मानना रहा है कि हम देश के सबसे निचले तबके के लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं और उनको सीधे सुविधा देना चाहते हैं और मुथूट की टीम सोफिया जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दे रही है सुहेल सैफ़ी अध्यक्ष सौफ़िया ने कहा कि मुथूट फाइनेंस का काम देश के सबसे निचले स्तर तक पहुँच रहा है और लोगो को सीधा फ़ायदा मिल रहा है रेन बसेरों मे गर्मी से राहत ले लिए उनका ये मदद सराहनीय है इस मौक़े पर शेल्टर के सुपरवाईजर रवि कांत, नीलम महिला शेल्टर इंचार्ज, इनाम व गुफ़रान आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत