सारस्वत महिला मंडल जयपुर की ओर से तीज महोत्सव 2024 का आयोजन
० आशा पटेल ०
जयपुर - सारस्वत महिला मंडल जयपुर की ओर से तीज महोत्सव 2024 का आयोजन होटल पॉम स्टे में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में करीब 60 महिलाएं एक मंच पर आई और अपना हिडन टैलेंट शोकेस किया। महिलाओं ने रंग बिरंगी पोशाकें पहनी सोलह सिंगार में डांस , रैंप वॉक टैलेंट राउंड तीज स्पेशल हाउजी सावन के थीम पर आधारित बॉलीवुड गाने व लोक नृत्य भी किये गये । तीज माता की पूजा की गई। डॉक्टर सरीना कालिया ने तीज का महत्व बतलाया। फिर सावन पर आधारित स्पेशल हाउजी खेली गई । एंकर राखी ने ग्रीन चीजों वाला गेम खिलाया गया व पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया। एडिशनल एसपी ममता सारस्वत राजस्थान पुलिस अकादमी, शास्त्रीनगर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी। फैशन शॉ के अतिथि व निर्णायक के तौर पर समाजसेवी ममता शर्मा, आयुषी शेखावत ने शिरकत की।
जयपुर - सारस्वत महिला मंडल जयपुर की ओर से तीज महोत्सव 2024 का आयोजन होटल पॉम स्टे में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में करीब 60 महिलाएं एक मंच पर आई और अपना हिडन टैलेंट शोकेस किया। महिलाओं ने रंग बिरंगी पोशाकें पहनी सोलह सिंगार में डांस , रैंप वॉक टैलेंट राउंड तीज स्पेशल हाउजी सावन के थीम पर आधारित बॉलीवुड गाने व लोक नृत्य भी किये गये । तीज माता की पूजा की गई। डॉक्टर सरीना कालिया ने तीज का महत्व बतलाया। फिर सावन पर आधारित स्पेशल हाउजी खेली गई । एंकर राखी ने ग्रीन चीजों वाला गेम खिलाया गया व पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया। एडिशनल एसपी ममता सारस्वत राजस्थान पुलिस अकादमी, शास्त्रीनगर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी। फैशन शॉ के अतिथि व निर्णायक के तौर पर समाजसेवी ममता शर्मा, आयुषी शेखावत ने शिरकत की।
महिला मंडल की अध्यक्षा कुलदीप शर्मा ने कहा कि तीज कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थानी संस्कृति को बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए तीज उत्सव मनाया गया। और अपने पुराने रीति रिवाज को बरकरार रखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर राजस्थान की अनोखी परंपराओं से अवगत कराया। राजस्थानी लोक संस्कृति को प्रस्तुत किया। सभी मातृशक्ति राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा लहरिया आभूषण मेहन्दी लगवा कर आयें। पर्यावरण का संरक्षण देने हेतु, पेड़ लगाओ व एक पौधा मां के नाम से पौधे लगाने का अनुरोध किया गया। अतिथियों को पौधे भेंट किए गए और साथ ही प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प लिया गया
आयोजन में तीज महारानी का खिताब निर्मल अमन को, मनीषा शुक्ला को तीज रानी का टाइटल एवं तीज राजकुमारी का प्रशंसा सारस्वत को मिला। बेस्ट ड्रेस अप के लिए रूपाली , एनर्जी फुल डांस के लिए बरखा सारस्वत एवं प्रकाश सारस्वत को प्राइज, मेरे हाथों में खूब-खूब चूड़ियां हैं के लिए उषा अमन को प्राइज दिया, 16 श्रृंगार के लिए रीमा शुक्ला, हाथ में मेहंदी से पति का नाम लिखवाने पर डॉ .पूनम कालिया को गिफ्ट मिले। और तमाम विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
महिला मंण्डल अध्यक्षा कुलदीप शर्मा ने बताया कि मण्डल की सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने एकजुटता का परिचय दिया । प्रो. सरीना कालिया, डॉ मिनिता, राखी, संगीता, वसुधा, सोनी, प्रांजल, ऋतु, रचना, संगीता एवं बरखा शर्मा सभी ने सभी सारस्वत महिलाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया । कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद उन सब के सहयोग के बिना इतना शानदार आयोजन संभव नहीं था। प्रसिद्ध एंकर आर जे राखी शुक्ला की एंकरिंग ने समा बांध दिया। यह जानकारी महिला मंडल अध्यक्षा कुलदीप शर्मा ने दी है।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के नाम - कुलदीप शर्मा ,राखी शुक्ला ,रचना शर्मा ,संगीता शर्मा ,नीलम सारस्वत ,मिनिता ओझा,शकुंतला ओझा,रूपाली शर्मा,सोनी ओझा,वसुधा सारस्वत ,भावना ओझा ,उर्मिला शर्मा ,मंजू शर्मा ,सुशीला सारस्वत,प्रांजल ओझा,डॉ सरीना कालिया,नीलिमा गोस्वामी,रितु ओझा,गीता सारस्वत,कोमल सारस्वत,सीमा सारस्वत,प्रकाश सारस्वत,निशा शुक्ला,निर्मल अमन,ममता ओझा,मनीषा सारस्वत,आभा गोस्वामी,बरखा सारस्वत,उषा अमन,शोभा ओझा,अनुराधा,सीमा सारस्वत,सुमन शर्मा,डॉक्टर मोनिका सारस्वत, रिंकू शर्मा, प्रीति ओझा,गोस्वामी रिद्धि,सुषमा शर्मा,मनीषा शुक्ला,रीमा शुक्ला,वर्षा ओझा ।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के नाम - कुलदीप शर्मा ,राखी शुक्ला ,रचना शर्मा ,संगीता शर्मा ,नीलम सारस्वत ,मिनिता ओझा,शकुंतला ओझा,रूपाली शर्मा,सोनी ओझा,वसुधा सारस्वत ,भावना ओझा ,उर्मिला शर्मा ,मंजू शर्मा ,सुशीला सारस्वत,प्रांजल ओझा,डॉ सरीना कालिया,नीलिमा गोस्वामी,रितु ओझा,गीता सारस्वत,कोमल सारस्वत,सीमा सारस्वत,प्रकाश सारस्वत,निशा शुक्ला,निर्मल अमन,ममता ओझा,मनीषा सारस्वत,आभा गोस्वामी,बरखा सारस्वत,उषा अमन,शोभा ओझा,अनुराधा,सीमा सारस्वत,सुमन शर्मा,डॉक्टर मोनिका सारस्वत, रिंकू शर्मा, प्रीति ओझा,गोस्वामी रिद्धि,सुषमा शर्मा,मनीषा शुक्ला,रीमा शुक्ला,वर्षा ओझा ।
टिप्पणियाँ