फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड नंदिनी गुप्ता ने लॉन्च किया 22 वें जेजेएस का पोस्टर

० आशा पटेल ० 
जयपुर। जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस 24) का थीम पोस्टर फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 नंदिनी गुप्ता ने रामबाग पैलेस में लॉन्च किया। इस दौरान जेजेएस रूबी प्रमोशन ग्रुप का भी शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जेजेएस की आयोजन समिति के साथ कई अन्य प्रसिद्ध ज्वैलर्स भी मौजूद थे। इस अवसर पर नंदिनी गुप्ता ने कहा कि राजस्थान अपनी मेहमान नवाजी, स्वादिष्ट भोजन और खूबसूरत ज्वैलरी के लिए प्रसिद्ध है। जेजेएस आभूषण एवं रत्न समुदाय को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और जयपुर के आभूषणों को विश्व भर में पहचान मिलना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जेजेएस राज्य की समृद्ध आभूषण विरासत को संरक्षित रखने के लिए अपने प्रयासों के लिए मशहूर है।

इस अवसर पर जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने बताया कि इस वर्ष जेजेएस की थीम 'रूबी' है। उन्होंने कहा कि पिछले 22 वर्षों में जेजेएस ने एग्जीबिटर्स, विजिटर्स और प्रमोशन पार्टनर्स आदि के सहयोग से उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है। इस वर्ष जेजेएस और भी विशाल और बेहतर होगा। जेजेएस के ऑनेनरी सेक्रेटरी राजीव जैन ने कहा कि यह शो 2004 में 67 बूथों के साथ शुरू हुआ था, तब से लेकर अब तक इसमें 1128 बूथ हो चुके हैं, जिनमें से 211 अभी भी प्रतीक्षा में हैं। 

मार्केटिंग और प्रमोशन के अतिरिक्त, इस आयोजन के दौरान रूबी से संबंधित चुनौतियों जैसे कटिंग, पॉलिशिंग, ट्रीटमेंट और सर्टिफिकेशन आदि पर भी थीम प्रमोशन के दौरान विचार किया जाएगा। जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) में नए ज्वैलरी डिजाइनरों, आर्टीजंस और शिल्पकारों के कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा।  जेमफील्ड्स इंडिया के निदेशक गोपाल कुमार ने विश्व के सबसे बड़े रूबी उत्पादक देश मोजाम्बिक का उदाहरण देते हुए, 

विश्व के सबसे गरीब देशों में से एक की सामाजिक स्थिति को ऊपर उठाने में उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए ट्रेड प्रतिभागियों और बिजनेस एसोसिएट्स की सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि जेमफील्ड्स एक दशक से अधिक समय से जेजेएस के साथ जुड़ा है और इस यात्रा को आगे भी जारी रखने के लिए तत्पर है। कार्यक्रम का संचालन जेजेएस के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता अजय काला ने किया। उन्होंने कहा कि जेजेएस देश में नंबर 1 बी2सी और नंबर 2 बी2बी शो बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जेजेएस डिसेम्बर शो में व्यापार बढ़ाने के नए आयाम देखने को मिलेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी