एसबीआई बैंक के विनय भल्ला को AISBOF का चेयरमैन चुना गया

० आशा पटेल ० 
जयपुर। ऑल इंडिया स्टेट बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन (AISBOF) की दिल्ली में आयोजित बैठक में, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन जयपुर सर्कल के महासचिव विनय भल्ला को AISBOF का चेयरमैन चुना गया है। SBIOA जयपुर सर्किल के अध्यक्ष रामावतार सिंह जाखड़ ने अवगत कराया कि विनय भल्ला पिछले लगभग 30 वर्षों से बैंक अधिकारियों के विभिन्न संगठनों का नेतृत्व कर रहे हैं और उनकी इस नई भूमिका के लिए उनकी लंबी और समर्पित सेवा को मान्यता देते हुये उन्हें फेडरेशन के चेयरमैन जैसे महत्वपूर्ण पद नियुक्ति की गई है।

AISBOF भारतीय स्टेट बैंक अधिकारियों की सबसे बड़ी यूनियन है, जिसमें देशभर के एक लाख से अधिक अधिकारी सदस्य हैं। इस बैठक में सभी 17 सर्किलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे और अधिकारियों के हितों, समस्याओं, कार्य स्थितियों तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। हाल ही जुलाई माह में, गुवाहाटी में आयोजित ऑल इण्डिया बैंक ऑफ़िसर्स कॉनफेडरेशन की साधारण सभा की बैठक में भी विनय भल्ला को AIBOC का वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया था।

इस अवसर पर AISBOF के सभी 17 मंडलों के प्रतिनिधियों ने भल्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी नई भूमिका के लिए उन्हें बधाई दी। जाखड़ ने बताया कि दिल्ली से जयपुर आते हुए संगठन के पदाधिकारियो एवं अधिकारियो ने साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौक़े पर संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों डी. पी. वर्मा, महेश शर्मा, राजवीर चौधरी, रतन लाल मीना, अर्जुन मीना, प्रवीण पंड्या, सरोज कुमार मिश्रा, रूपेन्द्र सिंह, प्रभु लाल जाट, पवन खण्डेलवाल , सहित सैकड़ों अधिकारियों ने स्वागत किया |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी