जैन सोशल ग्रुप सेंट्रल संस्था का*रजत जयंती समारोह : अंगदान-देहदान परिवारों का सम्मान

० आशा पटेल ० 
जयपुर, देहदान- नेत्रदान- त्वचा दान व रक्तदान के क्षेत्र में गत 31 वर्षों से कार्य कर रही जैन सोशल ग्रुप सेंट्रल संस्था के रजत जयंती समारोह के अवसर पर 17 अगस्त को अंगदान- देहदान- त्वचा दान - नेत्रदान जागृति संगोष्ठी राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में और 18 को बिरला ऑडिटोरियम में देहदानी परिवारों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर आयोजन के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन भी किया गया। 

इस मौके पर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष कमल संचेती, ग्रुप के अध्यक्ष संजय सिंह बैद,सचिव सीए गुंजन छाजेड़, संयोजक सीए अशोक जैन (हरकावत), सुधेंद्र चोरड़िया, प्रदीप भंडारी,नवीन डोसी, उत्तम खटोड़, दीपक सोनी, सुमंत जैन, राजेंद्र तातेड,प्रसन्न फोफलिया , मनीष सोनी, हितेश सुराणा, अशोक मेहता, अनिल जरगढ ,हीरा सिंह बैद , गौतम लोढ़ा, पदम रुणिवाल, मधु रुणिवाल, अशोक मेहता,महेंद्र मेहता, मोहित सचेती,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष संचेती ने बताया कि जेएसजी ग्रुप सेन्ट्रल 17 अगस्त को राजस्थान इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में दधीचि देहदान समिति दिल्ली के साथ मिलकर अंगदान- देहदान- त्वचा दान - नेत्रदान जागृति संगोष्ठी का आयोजन करेंगी। संगोष्ठी में देशभर से जुटे अतिथि व वक्ता अंगदान- देहदान- त्वचा दान - नेत्रदान के प्रति आमजन में कैसे जागरूकता लाई जाएं,इस पर मंथन कर आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष में जो संस्थाएं अंगदान, नेत्रदान- त्वचा दान व रक्तदान क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है,उनके साथ 16-17 अगस्त को एक कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जाएगा।

ग्रुप के अध्यक्ष संजय सिंह बैद,सचिव सीए गुंजन छाजेड़ ने बताया कि 18 को बिड़ला ऑडिटोरियम में देहदानी परिवारों का सम्मान समारोह आयोजित होगा। इस मौके पर 253 देहदानी परिवार एवं 22 त्वचादानी परिवारों का सम्मान किया जाएगा। संस्था के प्रयास से अब तक 253 देहदान विभिन्न मेडिकल कॉलेज में, 22 त्वचा दान एमएमएस मेडिकल कॉलेज में, 3300 से अधिक नेत्रदान एसएम एस हॉस्पिटल व राजस्थान आई बैंक सोसायटी को करवाए जा चुके हैं,साथ ही 15 हजार से अधिक रक्तदान भी विभिन्न शिविरों के माध्यम से संस्था के सौजन्य से करवाए गए हैं ।

कोर्डिनेटर सीए अषोक कुमार जैन हरकावत व सुधेंद्र चोरडिया ने बताया कि इस आयोजन में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व डॉ.प्रेमचंद बैरवा, विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी,केन्द्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा,विश्व हिन्दु परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र,आयुष मंत्रालय दिल्ली के संयुक्त निदेशक विक्रम पगारिया, राजस्थान की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह, सहित केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्री, सामाजिक,चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधियों की भाग लेने की संभावना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी