सीए बने युवाओं का सम्मान,मार्ग दर्शन कार्यक्रम का आयोजन

० आशा पटेल ० 
जयपुर - आईसीएआई (ICAI) की जयपुर शाखा ने सीए फाइनल परीक्षा में सफल हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित करने एवं उनका पथ प्रदर्शन करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन को ब्रांच में आयोजित किया गया । सम्मान समारोह के दौरान सेंट्रल कॉउन्सिल मेंबर सीए प्रकाश शर्मा ने नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को बधाई देते हुए उनकी सफलता की प्रशंसा की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया की इस प्रोग्राम का उद्देश्य नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का मार्गदर्शन करना था 
ताकि वो अपने करियर का सही चयन कर सके और राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी साबित कर सके, साथ ही उन्होंने नए अवसर और वर्तमान में वैश्विक बाजार जो संभावनाएँ मौजूद हैं उनके बारे ने भी नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को अवगत कराया । इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सीनियर मेंबर्स सीए राजीव सोगानी एवं सीए एस आर शर्मा मौजूद थे । रीजनल काउंसिल मेंबर सीए अनिल कुमार यादव ने सभी को जीवन में सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने की कामना की और कहा की चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना एक गर्व की बात है और यह एक अद्भुत समय है जब आपने अपने शिक्षा, धैर्य, और मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है ।

जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए नवीन शर्मा और सचिव सीए विजय कुमार अग्रवाल ने नए सीए को उनकी प्रतिभा और मेहनत के लिए बधाई दी और उनको उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी साथ ही उन्हें भविष्य में उच्चतर स्तर पर काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को कोड ऑफ़ कंडक्ट का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया की कोड ऑफ़ कंडक्ट में नैतिकता, पारदर्शिता, ईमानदारी और पेशेवरता के उच्च मानकों को बनाए रखना शामिल है और यह सुनिश्चित करता है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाएं और आर्थिक प्रगति में अपना योगदान दें।

इस समारोह का आयोजन नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। आईसीएआई जयपुर शाखा उनकी सफलता पर गर्व महसूस करती है और उनका सीए समुदाय में एक महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में स्वागत करती है। समारोह के दौरान करीब 400 नए सीए मेंबर्स को मेडल देकर सम्मानित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी