कांग्रेस जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करेगी

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। अडानी महाघोटाले की जाँच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से करवाने की माँग को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा 22 अगस्त को जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जायेगा ।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लम्बे समय से अडानी महाघोटाले की जाँच जेपीसी से कराने की माँग की जा रही है तथा हिन्डनबर्ग रिपोर्ट में उजागर हुये तथ्यों में वित्तीय बाजार में नियंत्रण के लिये जिम्मेदार संस्थान सेबी के द्वारा अपने

कर्त्तव्यों के साथ समझौता करने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में इस महाघोटाले के विरूद्ध पूरे देश में विरोध- प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया जिसकी पालना में 22 अगस्त को जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा विशाल धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी