डॉ ख़्वाजा शाहिद को इंडिया इस्लामिक सेंटर के चुनाव में जीत हासिल करने पर मुबारकबाद

० संवाददाता द्वारा ० 
नई दिल्ली/ इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में जीत हासिल करने वाले मानु विश्विद्यालय के पूर्व प्रो-वाईस चांसलर डॉ.ख़्वाजा एम शाहिद से कारवां फाउंडेशन के चेयरमैन एडवोकेट रईस अहमद, दिल्ली मुस्लिम मजलिस मुशावरत के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. इदरीस कुरैशी व अन्य सामाजिक शख्सियतों ने उनके घर पहुचकर मुबारकबाद पेश की।

 डॉ. शाहिद ने बड़े ही कड़े मुकाबले में 39 उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में रहते हुए सेंटर के बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज़ के पद के लिए इस चुनाव में जीत दर्ज की है, जिसके मतों की गिनती भी तीन दिन तक चली। इन चुनावों में अध्यक्ष पद पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद चुनकर आये हैं। इसी सिलसिले में एडवोकेट रईस अहमद के अलावा सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट असलम अहमद, एआईईएम से क़ाज़ी मोहम्मद मियां, ऐजाज़ गोरी ने भी मुबारकबाद दी।

 डॉ. शाहिद तालीम के क्षेत्र में बहुत अहम मक़ाम रखते हैं। जिससे उनके अनुभव के मुताबिक इस्लामिक सेंटर में शिक्षा के कुछ काम होने की उम्मीद बंधी हैं। एक नर्म मिजाज़ और आकर्षक शख्सियत के मालिक डॉ. ख़्वाजा शाहिद ने अपने चुनावी वादों में से एक सेंटर के संस्थापकों की तस्वीरों को सेंटर की गैलरी में स्थापित करने का वादा, अपनी जीत हासिल करते ही पूरा किया है। उम्मीद है कि बाक़ी सेंटर व अवामी विकास के कार्यों में भी इसी तरह काम की रफ्तार देखने को मिलेंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

छात्र छात्राओं में कौशल विकास के लिए सीएसयू में कार्यशाला

स्पंदन व साहित्य समर्था द्वारा साहित्यकारो का सम्मान

ईद ए मिलाद उन नबी के मौक़े पर थाना सागर पुर में अमन कमेटी की मीटिंग : नए एस एच ओ दिनेश कुमार का स्वागत

हिंदी दिवस // हमारे स्वाभिमान की भाषा - हिंदी