महिला सम्मान एवम सामाजिक विषय पर पुलिस पब्लिक मीटिंग में चर्चा के लिए डीसीपी को आमंत्रित

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली, पालम विधान सभा स्थित मधु विहार व द्वारका सेक्टर-3, पॉकेट 16 आदर्श अपार्टमेंट तथा पालम ड्रेन के बीच से गुजर रही सड़क के किनारे महिला सुरक्षा एवम अवांछित तत्वों से निगरानी के लिए दिल्ली पुलिस, द्वारका के डीसीपी द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसका क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया । आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान तथा फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से डीसीपी से निवेदन किया और उन्होंने जल्द ही संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए । इसके लिए मधु विहार आरडब्ल्यूए तथा नागरिकों की ओर से उन्हें एवम उनके सहयोगियों का धन्यवाद किया गया ।

सोलंकी ने कहा कि काश ऐसे ही पुलिस अधिकारी सभी होते। सोलंकी ने महिला सम्मान एवम अन्य सामाजिक विषय पर पुलिस पब्लिक मीटिंग के संदर्भ में चर्चा करने के लिए डीसीपी को लिखित निवेदन कर आमंत्रित भी किया जिसमे पालम विधानसभा, द्वारका आदि की आरडब्ल्यूए भी सम्मिलित होगी। रणबीर सोलंकी ने कहा कि आजकल महिलाओं के साथ हो रहे व्यभिचार व क्षेत्र में अमन, शांति एवं सौहार्द बना रहे इसके लिए हम पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन करना चाहते हैं, जिससे पुलिस तथा निवासियों के बीच तालमेल व सहयोग से अवांछित तत्वों से होने वाली अप्रिय घटनाओं से बचाव के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की जा सके। हमे पूर्ण उम्मीद है कि आपके अनुभवों, मार्गदर्शन एवं सहयोग से अवांछित तत्वों को रोका जा सकेगा और क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बना रहेगा। इस पुलिस पब्लिक मीटिंग में आपका आगमन अत्यंत आवश्यक रहेगा।

सोलंकी ने डीसीपी से मुलाकात कर निवेदन किया कि आरडब्ल्यूए (पालम विधानसभा, द्वारका) एवं फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं आरडब्ल्यूए के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा आपको सम्मानित करने एवम संवाद का समय प्रदान करे, जिससे हम उपरोक्त विषय के बारे में आपसे विस्तृत चर्चा कर अवांछित तत्वों पर अंकुश लगा सके एवम क्षेत्र की परेशानियों से अवगत कराएंगे। डीसीपी ने आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि मंडल के निवेदन को संज्ञान लेते हुए समुचित समय पर अपना समय देने के लिए आश्वासन दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

राजस्थान : पत्रकारों पर जान लेवा हमला पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता की मांग

माहेश्वरी स्कूल बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का हुआ आयोजन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

फोर्टी एक्‍सपो : महिलाओं को प्रोत्साहित करना सराहनीय प्रयास : दिया कुमारी